Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Aman Sehrawat से आज ब्रांज मेडल की उम्मीद; जानिए कब और कहां देख पाएंगे मैच

Aman Sehrawat से आज ब्रांज मेडल की उम्मीद; जानिए कब और कहां देख पाएंगे मैच

By Abhimanyu 
Updated Date

Aman Sehrawat, Men’s Freestyle 57kg Bronze Medal Match: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के 13वें दिन भारत के झोली में दो और मेडल आ गए। जिसमें भारत की मेंस हॉकी टीम ने ब्रांज मेडल और स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने सिल्वर मेडल जीता। वहीं, मौजूद ओलंपिक के 14वें दिन देश को एक और मेडल की उम्मीद है।

पढ़ें :- भारत के सातवें गोल्ड मेडल को लेकर विवाद, ईरानी पैराएथलीट से छीनकर नवदीप सिंह को दिया गया; जानिए पूरा मामला

दरअसल, इस ओलंपिक 2024 में अब तक भारत के खाते में कुल 5 मेडल आ चुके हैं। अब छठा मेडल पहलवान अमन सहरावत (Aman Sehrawat) ला सकते हैं, जो आज रात में 10:45 बजे (भारतीय समय अनुसार) से ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच खेलेंगे। उनका मुक़ाबला प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज़ से होगा। इस मैच को स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। वहीं, मैच का ऑनलाइन लुत्फ आप जियो सिनेमा पर बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं।

बता दें कि सहरावत ने पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 57 किग्रा इवेंट के सेमी-फाइनल में जगह बनायी थी। गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच भारतीय पहलवान को जापान के रेई हिगूची के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisement