Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ये प्रदर्शनी मत लगाओ भाई, कलेजा चीर देगा शहीद कैप्टन की मां की पुकार, 50 लाख का चेक दे रहे थे मंत्री

ये प्रदर्शनी मत लगाओ भाई, कलेजा चीर देगा शहीद कैप्टन की मां की पुकार, 50 लाख का चेक दे रहे थे मंत्री

By शिव मौर्या 
Updated Date

आगरा। मेरे लिए ये प्रदर्शनी मत लगाओ भाई…मेरे प्यारे बेटे को बुला दो भाई…मैं नहीं जी सकती हूं उसके बिना…मेरी दुनिया खत्म हो गई…मेरा सब कुछ खत्म हो गया…बेटे शुभम आ जा…शहीद कैप्टन शुभम की मां को रोते बिलखते हुए देखकर हर किसी के आंखे नम हो गईं। वहां खड़ा हर कोई नि:शब्द हो गया।

पढ़ें :- प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के आगरा स्थित घर पहुंचे थे। उन्होंने शहीद के माता-पिता के हाथ में योगी सरकार की तरफ से 50 लाख रुपए का चेक दिया। इस दौरान मंत्री जी के साथ फोटो क्लिक करने वाले भी पहुंचे थे। कैमरों के बीच मां की आंखें शायद अपने लाल को खोज रहीं थीं और वो चीख-चीखकर रोने लगीं।

उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए प्रदर्शनी मत लगाओ भाई, मेरे बेटू शुभम को बुला दो’। मां के ये शब्द सुनकर मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय समेत वहां मौजूद हर कोई निशब्द रह गया। बता दें कि, आगरा के लाल शुभम गुप्ता राजौरी के बाजीमाल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में शहीद हो गए।

Advertisement