Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. ‘BSF वाले आईडी कार्ड देंगे, मत लीजिएगा…,’ जानिए CM ममता बनर्जी ने क्यों दी ये सलाह

‘BSF वाले आईडी कार्ड देंगे, मत लीजिएगा…,’ जानिए CM ममता बनर्जी ने क्यों दी ये सलाह

By Abhimanyu 
Updated Date

Mamta Banerjee Statement on CAA : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर (Union Minister Shantanu Thakur) ने दावा किया है क‍ि नागरिक संशोधन अधिनियम (CAA) कानून एक सप्ताह के भीतर देश में लागू कर दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री के इस बयान के बाद सीएए पर फिर से राजनीति तेज हो गयी है। अब इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) का बड़ा बयान सामने आया है।

पढ़ें :- गृह मंत्रालय ने 14 शरणार्थियों को CAA के तहत 14 लोगों को नागरिकता प्रमाण पत्र दिया

जानकारी के मुताबिक, पश्‍च‍िम बंगाल के कूच ब‍िहार में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने कहा क‍ि आप लोग तो पहले से नागरिक हैं, ये लोग चुनाव के पहले सीएए कर रहे हैं। इसके साथ उन्‍होंने कहा क‍ि हमने तो सभी को नागरिकता दे दी है और सभी को सारी सरकारी सुविधाएं मिलती हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि वोट देते हैं और नागरिक नहीं? यह कैसे हो सकता है। इसी के साथ सीएम ने आगे कहा कि ये बीएसएफ वाले आकर आपको अलग से आईडी कार्ड देंगे, मत लीजियेगा इसी से एनआरसी करेंगे।

7 दिनों के अंदर लागू होगा सीएए : शांतनु ठाकुर 

केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने रविवार को कहा कि मैं गांरटी देता हूं कि देशभर में 7 दिनों के अंदर नागरिक संशोधन अधिनियम (CAA) लागू हो जाएगा। दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में एक सार्वजनिक मंच से उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल ही नहीं, देशभर में अगले 7 दिनों के अंदर CAA लागू हो जाएगा।’ अब ठाकुर के बयान पर सियासत गरमाती हुई नजर आ रही है।

पढ़ें :- CAA के तहत इस दिन से मिलने लगेगी नागरिकता, गृहमंत्री अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान
Advertisement