Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. BSNL Q-5G FWA सर्विस लॉन्च, बिना SIM के मिलेगा इंटरनेट, इतने रुपये का है प्लान

BSNL Q-5G FWA सर्विस लॉन्च, बिना SIM के मिलेगा इंटरनेट, इतने रुपये का है प्लान

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपनी 5G सर्विस के नाम का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बुधवार को अपनी 5G सर्विस की डिटेल्स शेयर की हैं। कंपनी ने बताया कि उनकी 5G सर्विस का नाम Q-5G होगा, जो Quantum 5G का शॉर्ट फॉर्म है।

पढ़ें :- Video-संजय निषाद, बोले- नीतीश कुमार ने नक़ाब छू दिया तो इतना पीछे पड़ गए, कहीं और छू देते तो क्या होता?

कंपनी ने लगभग एक हफ्ते पहले कंज्यूमर्स से अपनी 5G सर्विस के लिए नाम सुझाने को कहा था। नाम के ऐलान के साथ कंपनी ने Q-5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सर्विस को चुनिंदा सर्किल में लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि इस सर्विस के तहत कंज्यूमर्स को फास्ट नेवटर्क स्पीड और सिम-लेस ऑपरेशन मिलेगा।

हैदराबाद बीएसएनएल क्यू-5जी एफडब्ल्यूए (क्वांटम 5जी) का सॉफ्ट-लॉन्च

हैदराबाद भविष्य का गवाह बना। बीएसएनएल क्यू-5जी एफडब्ल्यूए (क्वांटम 5जी) का सॉफ्ट-लॉन्च किया गया। CMDBSNL ए. रॉबर्ट जे. रवि ने बताया कि ने हैदराबाद में क्रांतिकारी बीएसएनएल क्वांटम 5जी एफडब्ल्यूए (फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस) सेवा का सॉफ्ट-लॉन्च किया।अब चुनिंदा शहरों में लाइव और बीएसएनएल क्यू-5जी एफडब्ल्यूए के साथ बिजली की गति से इंटरनेट का अनुभव करें।

BSNL Q-5G का हुआ ऐलान

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कंपनी ने बताया कि उनकी 5G सर्विस का नाम Q-5G होगा। सरकारी टेलीकॉम कंपनी का कहना है कि इस नाम को लोगों ने चुना है, जो पावर, स्पीड और BSNL 5G नेटवर्क के फ्यूचर को रिफ्लेक्ट करता है।

पढ़ें :- विशेषाधिकार समिति का उद्देश्य दंड देना नहीं, बल्कि व्यवस्था की गरिमा बनाए रखना: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना

इसके साथ ही ब्रांड ने Quantum 5G FWA सर्विस को चुनिंदा सर्किल में लॉन्च किया है। ये सर्विस बिजनेसेस और एंटरप्राइसेस के लिए शुरू की गई है, जिसका फायदा फिलहाल एंड कंज्यूमर्स को नहीं मिलेगा. कंपनी का दावा है कि ये पहली 5G FWA सर्विस है, जो बिना किसी तार या सिम के काम करेगी। इस सर्विस को एक देसी टेक्नोलॉजी की मदद से लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

कितने रुपये में मिलेगी सर्विस? टेलीकॉम ऑपरेटर ने बताया कि Quantum 5G FWA सिर्फ हाईस्पीड डेटा ऑफर करेगा। इसमें आपको वॉयस कॉलिंग सर्विस नहीं मिलेगी। इस सर्विस की कीमत 999 रुपये प्रति माह से शुरू होती है। बता दें कि BSNL ने लगभग एक हफ्ते पहले लोगों से अपनी 5G सर्विस का नाम सुझाने के लिए कहा था।

इसके अतिरिक्त कंपनी ने अपनी 4G सर्विस को एक लाख एडिशनल टावर के जरिए बेहतर किया है। कंपनी अपनी 4G सर्विस को बेहतर कर रही है, साथ ही 5G सर्विस को लॉन्च करने की तैयार भी कर रही है।

Advertisement