Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ेगी BSP, मायावती ने कहा-60 प्रतिशत उम्मीदवारों के नाम को दिया अन्तिम रूप

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ेगी BSP, मायावती ने कहा-60 प्रतिशत उम्मीदवारों के नाम को दिया अन्तिम रूप

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सगरर्मी बढ़ गयी है। जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। इसको देखते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बसपा अकेले ही दम पर चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही 60 प्रतिशत उम्मीदवारों के नामों पर अपनी अंतिम मुहर भी लगा दी है।

पढ़ें :- केंद्र में बसपा की सरकार बनी तो अवध को बनाएंगे अलग राज्य : मायावती

मायावती ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘कर्नाटक राज्य में विधानसभा के लिए शीघ्र ही होनेे वाले आमचुनाव में बीएसपी अकेले ही अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी, जिसकी तैयारी के सम्बंध में राज्य के वरिष्ठ व जिम्मेदार लोगों के साथ दिल्ली में आज हुई अहम बैठक में लगभग 60 प्रतिशत उम्मीदवारों के नामों को अन्तिम रूप दे दिया गया।‘

इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि, ‘इन चयनित बीएसपी उम्मीदवारों की सूची शीघ्र ही वहां स्थानीय स्तर पर जारी की जाएगी। साथ ही, प्रदेश यूनिट को सख़्त हिदायत दी गई है कि बाकी बची विधानसभा सीटों पर भी ज्यादातर पार्टी के समर्पित व कर्मठ कार्यकर्ताओं को ही आगे बढ़ाएं व चुनाव मैदान में उतारें।‘

पढ़ें :- Loksabha Election 2024 : बसपा ने कुशीनगर व देवरिया सीट को इनको बनाया उम्मीदवार, देखें सूची
Advertisement