Budh Gochar 2023 : ग्रह मंडल के राजकुमार बुध देव गोचर करने जा रहे है। 24 जून 2023 को बुध दोपहर 12:35 बजे मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और 8 जुलाई, 2023 तक वहीं रहेंगे। मिथुन राशि में गोचर के वक्त सूर्यदेव वहां पर पहले से विराजमान मिलेंगे। दोनों की इस युति से दुर्लभ बुधादित्य योग का निर्माण होगा। मिथुन राशि में बुध का यह गोचर आपके जीवन में सुख और समृद्धि जोड़ता है क्योंकि मिथुन राशि में इस गोचर के दौरान बुध चुलबुली अवस्था में हो सकता है। बुध के गोचर से कुछ राशियों पर अनुकूल तो कुछ राशियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेंगे।
पढ़ें :- Dattatreya Jayanti 2024 : भगवान दत्तात्रेय की जयंती कल मनाई जाएगी, जानें किस विधि विधान से करें पूजा
कन्या
कन्या राशि के स्वामी भी बुध है। कन्या राशि वालों को बुधादित्य राजयोग के प्रभाव से धन में वृद्धि के योग बनेंगे। बौद्धिक क्षमता में तेजी आएगी जिससे आपका कार्य और निखरेगा।
मिथुन
बुध का गोचर स्वराशि मिथुन में हो रहा है, जिससे इस राशि के लोग करियर में लाभ प्राप्त करेंगे। मीडिया, लेखन, या कला के क्षेत्र से जुड़े लोग तरक्की हासिल करेंगे।
तुला राशि
बुध का गोचर तुला राशि वालों को भौतिक सुख प्रदान करेगा। इस दौरान आपकी लव लाइफ में मजबूती आएगी। सम्माज में मान-सम्मान बढ़ेगा।