हंडिया कोतवाली के सैदाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भेस्की गांव के पास स्कूल बस पलट जाने से दो के मौत की सूचना है। दर्जन भर घायल हो गए। बच्चों की चीख पुकार सुनकर मौके पर मौजूद परिजनों ने उनको किस तरह से घर से बाहर निकाला। घायल बच्चों का प्राथमिक उपचार स्थानीय चिकित्सालय में कराया गया।
पढ़ें :- मुकेश श्रीवास्तव स्वास्थ्य विभाग में भाई के साथ मिलकर चलता है 'भ्रष्टाचार' का सिंडिकेट, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के आदेश की भी होती है अनदेखी
सैदाबाद के भेस्की गांव के पास बच्चों से भरी स्कूल बस एक बाइक को बचाने के चक्कर में पलट गई। जौनपुर के श्रीमती कांति देवी जनता विद्यालय परमानपुर भर्तीपुर के बच्चों की बस शैक्षिक भ्रमण के लिए मनगढ़ प्रतापगढ़ जा रही थी।