Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Business Idea: घर में बैठे -बैठे हो जाती हैं बोर करना चाहती हैं कम लागत में बिजनेस, ये हैं बेहतरीन आईडिया

Business Idea: घर में बैठे -बैठे हो जाती हैं बोर करना चाहती हैं कम लागत में बिजनेस, ये हैं बेहतरीन आईडिया

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अगर दिन भर घर में बैठे बैठे हो रही हैं बोर और करना चाहती हैं बिजनेस तो ये खबर आपके लिए है। पैसा किसी पास कितना भी हो पर कमाने की इच्छाएं आसमित होती हैं। अगर आप भी घर बैठे बिजनेस करना चाहती/चाहते हैं को ये खबर आपके लिए ही हैं।

पढ़ें :- इस कंपनी के टू-व्हीलर पर टूटे विदेशी ग्राहक, करीब 90 फीसदी बढ़ा एक्सपोर्ट, एक माह करीब 3 लाख यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री

बहुत अधिक पैसा लगाने की जरुरत नही हैं

हम आपको एक ऐसे बिजनेस की शुरुआत करने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आप बहुत कम खर्च में शुरु कर सकते है। हम बात कर रहे हैं स्क्रबर पैकिंग की। स्क्रबर घरों में बर्तन धुलने के काम आता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक पैसा लगाने की जरुरत नही हैं और न ही बड़ी जगह की। इसे आप अपने घर के किसी भी कमरे या स्टोर में शुरु कर सकते है।

अगर आप स्क्रबर पैकिंग का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कम से कम 25 से 30 हजार रुपये की पूंजी लगानी होगी। बता दें कि स्क्रबर बनाने के लिए मटेरियल मार्केट में होलसेल रेट पर आसानी से मिल जाता है।

आपको इसके बड़े बड़े रोल में से स्क्रबर के साइज में छोटे छोटे टुकड़े बनाकर उसे पैक करना होगा। इसकी कटिंग के लिए आपको एक मशीन खरीदनी होगी। मार्केट में ऑटोमेटिक स्क्रबर कटिंग करने वाली मशीन काफी महंगी मिलती है लेकिन आप मैन्युअल मशीन 15 से 20 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको पैकिंग के लिए भी कुछ उपकरण खरीदने होंगे।

पढ़ें :- OYO में अब अनमैरिड कपल की नो एंट्री, जारी हुआ नया फरमान

स्क्रबर कटिंग करने वाली मैन्युअल मशीन को चलाना बहुत आसान होता है। सबसे पहले आपको इसके बड़े रोल में से मशीन की साइज में रोल काटना होगा। फिर इसे मशीन के सांचे में डालकर कटिंग कर लें।

इलायची, दाल चीनी या अन्य मसालों को छोटे छोटे पैकेट में पैकिंग का बिजनेस

इससे स्क्रबर की साइज के छोटे छोटे पीस बन जाएंगे। सांचे की डिज़ाइन बदलकर आप अलग अलग तरह के दिखने वाले स्क्रबर भी बना सकते हैं। इससे आपके स्क्रबर की डिमांड भी बढ़ सकती है। इसके अलावा आप छोटी छोटी पैकिंग करने का बिजनेस शुरु कर सकते है। जैसे इलायची, दाल चीनी या अन्य मसालों को छोटे छोटे पैकेट में पैकिंग का बिजनेस बहुत ही सस्ता और कम खर्च में स्टार्टअप है।

Advertisement