Better Two Wheeler Option: भारतीय बाजार में बाइक के साथ-साथ स्कूटर के भी कई बेहतरीन ऑप्शन मौजूद हैं, और दोनों के दामों में कुछ ज्यादा अंतर भी नहीं है। इसके अलावा बाइक और स्कूटर दोनों में माइलेज भी लगभग एक जैसा ही मिल रहा है। ऐसे में लोग कई बार कंफ्यूज हो जाते हैं कि वह बाइक या स्कूटर में क्या खरीदें? उनके लिए इन दोनों में से क्या बेहतर विकल्प होगा? ऐसे हम दोनों विकल्पों से जुड़े कुछ फ़ैक्ट्स बताएंगे जिससे आपकी कंफ्यूजन काफी हद तक दूर हो जाएगी।
पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स
बजट
नया टू व्हीलर की ख़रीदारी आपके बजट पर सबसे ज्यादा निर्भर करती है, अगर 70 हजार तक के बजट में बाइक बेहतर विकल्प होगी। क्योंकि स्कूटरों की कीमत कुछ ज्यादा होती है। स्कूटर आपको 1 लाख रुपये या उससे ज्यादा के बजट में पड़ेगा।
माइलेज
अगर आप ज्यादा माइलेज चाहते हैं तो बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प होगी, क्योंकि स्कूटर की कीमत ज्यादा होने के साथ ही माइलेज थोड़ा कम होता है। स्कूटर में 50 से 55 किलोमीटर तक का माइलेज ही मिलेगा, जबकि एक कम पावर की बजट बाइक पर 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल सकता है।
पढ़ें :- Jeep Meridian Limited (O) AT 4x4 : जीप मेरिडियन लिमिटेड (O) AT 4x4 लॉन्च हुई , जानें विशेष एक्सेसरीज और कीमत
कंफर्ट
कंफर्ट के मामले में स्कूटर के सामने बाइक कहीं भी नहीं टिकती। इनकी सीट और सिटिंग पोस्चर ज्यादा आरामदायक होता है। इसके अलावा स्कूटर चलाने के दौरान कम थकान महसूस होगी क्यों कि इसमें न क्लच होता है और न गियर। ऐसे में ट्रैवल करने में एग्जर्शन कम होता है।
स्टोरेज
स्टोरेज के मामले में स्कूटर सबसे बेस्ट ऑप्शन है। स्कूटर में स्टोरेज की व्यवस्था होती है और इसमें आप आराम से काफी सामान अपने साथ ले जा सकते हैं। इस मामले में बाइक आपके लिए घाटे का सौदा है क्योंकि इसमें स्टोरेज के लिए कोई व्यवस्था नहीं होती है।
इस्तेमाल
पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत
आमतौर बाइक केवल पुरुषों के इस्तेमाल के लिया मानी जाती है। जबकि स्कूटर घर में बुजुर्ग और महिलाएं सभी चला सकते हैं। ऐसे में स्कूटर ही बेहतर विकल्प होगा। इसे चलाना आसान और कंफर्टेबल है।