By-elections Azamgarh Rampur 2022: उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटें आजमगढ़ और रामपुर में हुए चुनाव के बाद आज वोटों की गिनती की जा रही है। दोनों सीटों पर भाजपा और सपा में कडी टक्कर देखने को मिल रही है। इस बीच खबर आ रही है कि आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आगे हो गए हैं और सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव पीछे हो गए हैं।
पढ़ें :- मुकेश श्रीवास्तव स्वास्थ्य विभाग में भाई के साथ मिलकर चलता है 'भ्रष्टाचार' का सिंडिकेट, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के आदेश की भी होती है अनदेखी
इसके साथ ही रामपुर सीट से घनश्याम लोधी भी आगे हो गए हैं। खबर लिखें जाने तक आजमगढ़ में निरहुआ को 126292 मत मिला, जबकि धर्मेंद्र यादव को 119252 वोट और गुड्डू जमाली को 97354 मत मिला है। हालांकि अभी कई राउंड की वोटों की गिनती बची हुई है। ऐसे में देखना होगा इन दोनों सीटों पर साइकिल दौड़ती या फिर कमल खिलता है।