Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Bypoll Results 2023: घोसी उपचुनाव में 7वें राउंड की मतगणना पूरी, सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 7185 वोटों से आगे

Bypoll Results 2023: घोसी उपचुनाव में 7वें राउंड की मतगणना पूरी, सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 7185 वोटों से आगे

By संतोष सिंह 
Updated Date

Bypoll Results 2023 : घोसी विधानसभा उपचुनाव (Ghosi Assembly By-Election) सातवें राउंड की मतगणना पूरी (7th Round Counting Complete)  हो गई। सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh)  को 25496 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी (BJP)  उम्मीदवार दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan)  को 18331 वोट मिले हैं। इस तरह सातवें राउंड की मतगणना पूरी (7th Round Counting Complete) होने के बाद सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh)  7185 वोटों से आगे हो गए हैं।

पढ़ें :- VIDEO : अखिलेश यादव की ओर दौड़े युवक को बिजली की रफ्तार से कमांडो ने धर दबोचा

इस उपचुनाव परिणाम पर पूरे देश की नजर लगी हुई हैं। बता दें कि इस सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी (BJP) के दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) के बीच है। इसे INDIA गठबंधन और NDA का पहला मुकाबला माना जा रहा है।

बता दें कि इस सीट पर बीते 5 सितंबर को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था। करीब 50 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था। इससे पहले, 2022 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में इस सीट पर 56.87 फीसदी वोटिंग हुई थी। 6 फीसदी कम मतदान क्या कोई ‘खेला’ करेगा, नजर इसी पर भी रहेगी। हालांकि, उस वक़्त सपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan)   ने जीत दर्ज की थी। मगर, उपचुनाव में दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan)  बीजेपी (BJP) प्रत्याशी हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि कम मतदान का फायदा किसे मिलता है?

Advertisement