नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है। सोमवार को पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवार कर दिया। तीसरे कार्यकाल में भी प्रधानमंत्री ने अपने पुराने सहयोगियों पर भरोसा जताया है और कोई भी बड़ा बदलाव नहीं किया।
पढ़ें :- IRCTC ने निजी ट्रेनों की देरी पर हर्जाना देना किया बंद, RTI में बड़ा खुलासा
इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री अश्विनी वैष्णव पर पीएम मोदी ने भरोसा जताते हुए उन्हें रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके बाद उन्होंने आज रेल मंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारी को संभाल लिया है। वहीं उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का भी काम संभाल लिया है।
पदभार संभालने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, लोगों ने पीएम मोदी को फिर से देश की सेवा करने का आशीर्वाद दिया है। रेलवे की बहुत बड़ी भूमिका होगी। पिछले 10 साल में पीएम नरेंद्र मोदी ने रेलवे में काफी सुधार किए हैं। रेलवे का विद्युतीकरण हो, नई पटरियों का निर्माण हो, नई तरह की ट्रेनों का निर्माण हो, नई सेवाएं हों या फिर स्टेशनों का पुनर्विकास हो, ये बीते 10 वर्षों में पीएम मोदी की बड़ी उपलब्धियां हैं।