नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) की तैयारियां जोरों पर हैं। पक्ष-विपक्ष जहां जीत की कोशिश में जुट हैं। वहीं कैग की रिपोर्ट ने बिहार की नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar Government) के खिलाफ माहौल को गर्म कर दिया है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बिहार में करीब 71 हजार करोड़ रुपये का लेखा-जोखा सरकार नहीं दे सकी है। इन पैसों को कहां इस्तेमाल किया गया? इसका सरकार ने कोई प्रमाण पत्र नहीं जमा कराया है। कैग ने साफ कहा है कि बिना सर्टिफिकेट के यह माना जा सकता है कि इन पैसों को गबन कर लिया गया हो।
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला, कहा- संविधान को लेकर कोई पक्ष या विपक्ष नहीं होना चाहिए
कैग रिपोर्ट (CAG Report) में बिहार सरकार (Bihar Government) की जमकर खिंचाई भी की है। राज्य विधानसभा में जब कैग की यह रिपोर्ट पेश की गई तो विपक्ष ने भी जमकर सवाल उठाए। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा करने की शर्त के बावजूद 31 मार्च, 2024 तक महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), बिहार को 70,877.61 करोड़ रुपये के 49,649 बकाया उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं मिले। कैग ने कहा कि उपयोगिता प्रमाणपत्रों के अभाव में इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वितरित धनराशि का उपयोग इच्छित उद्देश्य के लिए किया गया है।
कहां गई इतनी मोटी रकम?
कैग रिपोर्ट (CAG Report) में कहा है कि आखिर इतनी मोटी रकम कहां चली गई? बिहार सरकार (Bihar Government) इस बात का जवाब नहीं पाई है कि इन पैसों को कहां खर्च किया गया। जिस मद के लिए इन पैसों को लिया गया था, उस मद में खर्च हाने का कोई प्रमाण भी नहीं दिख रहा है। लिहाजा उपयोगिता प्रमाणपत्रों के नहीं मिलने से इस धन के गबन, दुरुपयोग और धोखाधड़ी किए जाने का जोखिम बना रहता है। सरकार इस बात का भी जवाब नहीं दे सकी है कि आखिर इन पैसों का क्या हुआ है।
कब का है यह मामला
पढ़ें :- 'अगर TMC बाबर के नाम पर एक भी ईंट रखी तो BJP सत्ता में आकर उसे उखाड़ फेंकेगी...' केशव प्रसाद मौर्या का बड़ा बयान
कैग ने कहा है कि बिहार सरकार (Bihar Government) के साथ लंबे समय से यह समस्या बनी हुई है. रिपोर्ट में खुलासा किए गए कुल 70,877.61 करोड़ रुपये में से 14,452.38 करोड़ रुपये वित्तवर्ष 2016-17 तक की अवधि के हैं। कैग ने कहा कि वित्तवर्ष 2023-24 के लिए राज्य का कुल बजट 3.26 लाख करोड़ रुपये था और राज्य ने केवल 2.60 लाख करोड़ रुपये यानी कुल बजट का 79.92 फीसदी ही खर्च किया है। इसका मतलब है कि बिहार सरकार (Bihar Government) को जितने धन का आवंटन किया गया, उन पैसों का इस्तेमाल विकास कार्य में नहीं कर सकी है।
सबसे ज्यादा गबन किस विभाग में
कैग रिपोर्ट (CAG Report) देखें तो पता चलता है कि सबसे ज़्यादा भुगतान न करने वाले विभागों में पंचायती राज (28,154.10 करोड़ रुपये), शिक्षा (12,623.67 करोड़ रुपये), शहरी विकास (11,065.50 करोड़ रुपये), ग्रामीण विकास (7,800.48 करोड़ रुपये) और कृषि (2,107.63 करोड़ रुपये) शामिल हैं। ये विभाग अपने हिस्से के इन पैसों का कोई हिसाब नहीं दे सके हैं। इससे आशंका है कि इन विभागों में पैसों की हेरफेर हुई है।
बचत का पैसा भी नहीं लौटाया
कैग ने अपनी रिपोर्ट (CAG Report) में बताया है कि बिहार सरकार (Bihar Government) ने अपनी बचत में से भी महज 36 फीसदी रकम ही वापस लौटाई है। रिपोर्ट के अनुसार, राज्य ने अपनी कुल बचत 65,512.05 करोड़ रुपये में से केवल 23,875.55 करोड़ रुपये (36.44 फीसदी) ही लौटाए। वित्तवर्ष 2023-24 के दौरान राज्य की देनदारियों में पिछले वर्ष की तुलना में 12.34 फीसदी की वृद्धि हुई। हालांकि, इन पैसों का पता नहीं चलने पर सरकार के कामकाज पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।