Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार शोर थमा, अब पांच अक्तूबर को 90 सीटों के लिए होगा मतदान

हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार शोर थमा, अब पांच अक्तूबर को 90 सीटों के लिए होगा मतदान

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए प्रचार गुरुवार शाम थम गया है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं ने प्रदेश के अलग-अलग जगहों में रैली और जनसभाएं की। अब 90 सीटों के लिए पांच अक्तूबर को मतदान होगा। वहीं, आठ अक्तूबर को चुनाव परिणाम (Election Results) घोषित किए जाएंगे। मतदान को लेकर पोलिंग पार्टियां (Polling Parties) शुक्रवार को मतदान केंद्रों पर रवाना होंगी।

पढ़ें :- ECI New Rule : मल्लिकार्जुन खरगे का हमला, बोले-चुनाव आयोग की ईमानदारी  खत्म करने की मोदी सरकार की बड़ी साजिश

राज्य में कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा केंद्र फरीदाबाद सीट पर 1650 केंद्र है, जबकि सबसे कम डबवाली विधानसभा (Dabwali Assembly) क्षेत्र में 400 केंद्र है। इसके बाद पंचकूला में 455 मतदान केंद्र है। चुनाव के लिए रिजर्व इवीएम (EVM)  सहित कुल 27,866 बैलेट यूनिट  (EVM) का उपयोग होगा। इसके साथ 26,774 वीवीपैट (VVPAT) मशीनों का उपयोग किया जाएगा। 24,719 कंट्रोल यूनिट भी बनाए गए हैं।

चुनाव आयोग (Election Commission) को राज्य में सी-विजिल एप के जरिए 28 हजार शिकायतें मिली हैं। इन सभी पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की गई है। चुनाव आयोग में 97 प्रतिशत शिकायत वाहनों में पोस्टर चिपकाने, घर पर पोस्टर लगाने और तेज आवाज में प्रचार करने से संबंधित रहीं। इसमें सबसे ज्यादा फरीदाबाद से 7274 शिकायतें, सिरसा से 3375 शिकायत और रोहतक जिले से 2701 शिकायतें आई हैं। कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Acting Chief Minister Nayab Singh Saini) के चुनावी प्रचार में स्कूल ड्रेस में नाबालिग को शामिल करने जैसी शिकायत भी मिली है। इनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Former Chief Minister Bhupinder Singh Hooda) के खिलाफ सोशल मीडिया पर गलत प्रचार करने की शिकायत भी दी गई है। कांग्रेस ने डेरा सिरसा प्रमुख राम रहीम का पैरोल रद्द करने और जजपा की ओर से उचाना में गलत वोटिंग होने की आशंका में शिकायतें भी दी हैं।

करीब 69 करोड़ का सामान जब्त
चुनाव आयोग (Election Commission) ने आबकारी विभाग (Excise Department) , राज्य पुलिस (State Police) , नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) की टीम ने मिलकर कुल 68 करोड़ 88 लाख 90 हजार रुपये की नकदी, शराब, मादक पदार्थ और प्रलोभन में देने वाली धातु पकड़ी हैं। इसमें 27 करोड़ 97 लाख 40 हजार की नकदी भी शामिल है।

पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव
Advertisement