Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. कनाडाई पीएम के तेवर पड़े नरम, बोले- ‘भारत उभरती हुई ताकत, अच्छे रिश्ते चाहते हैं हम’

कनाडाई पीएम के तेवर पड़े नरम, बोले- ‘भारत उभरती हुई ताकत, अच्छे रिश्ते चाहते हैं हम’

By Abhimanyu 
Updated Date

India-Canada Row: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या (Khalistani Terrorist Nijjar Murder) में भारत का हाथ होने का आरोप लगाने वाले कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो (Canadian PM Justin Trudeau) के तेवर अब नरम पड़ने लगे हैं। जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि विश्वसनीय आरोपों के बावजूद कि भारत पिछले जून में ब्रिटिश कोलंबिया में सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल था, कनाडा अभी भी भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने के लिए प्रतिबद्ध (Committed) है।

पढ़ें :- भारत की कार्रवाई से बौखलाया कनाडा; पीएम ट्रूडो बोले- मोदी सरकार ने गलती कर दी

मॉन्ट्रियल में एक संवाददाता सम्मेलन में कनाडाई पीएम (Canadian PM) ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह बेहद महत्वपूर्ण है कि कनाडा और उसके सहयोगी विश्व मंच पर भारत के बढ़ते महत्व को देखते हुए उसके साथ रचनात्मक और गंभीरता से जुड़ते रहें। उन्होंने कहा कि भारत एक बढ़ती आर्थिक शक्ति और महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक ताकत है, और जैसा कि हमने पिछले साल अपनी इंडो-पैसिफिक रणनीति (Indo-Pacific Strategy) प्रस्तुत की थी, हम भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने को लेकर बहुत गंभीर हैं।

ट्रूडो ने यह भी कहा कि कानून के शासन वाले देश के रूप में, हमें इस बात पर जोर देने की जरूरत है कि भारत को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसे कनाडा के साथ काम करने की जरूरत है जिससे इस मामले के पूरे तथ्य मिलें। उन्होंने कहा कि उन्हें अमेरिका से भरोसा मिला है कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Foreign Minister Antony Blinken) भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (Indian Foreign Minister S Jaishankar) के साथ बैठक के दौरान निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका के बारे में सार्वजनिक रूप से लगाए गए आरोपों को उठाएंगे।

गौरतलब है कि कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो की ओर से खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर मढ़ने के बाद से ही कनाडा और भारत के रिश्ते नाजुक दौर में पहुंच गए हैं। ट्रूडो ने 18 सितंबर को कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स (House of Commons, Canada) कहा था कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार के एजेंटों और निज्जर की हत्या के बीच ‘संभावित संबंध के विश्वसनीय आरोपों’ को सक्रिय रूप से आगे बढ़ा रही हैं। उनके इस आरोप को भारत सरकार सिरे से खारिज करती आयी है।

पढ़ें :- G7 Summit 2024: भारत रवाना होने से पहले बाइडन-ट्रूडो से मिले पीएम मोदी, मेहमाननवाजी के लिए इटली को कहा धन्यवाद
Advertisement