Johnson Baby Powder : ऑकलैंड (Auckland) में डिफॉल्ट स्टेट कोर्ट (Default State Court) ने दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ केयर प्रॉडक्ट बनाने वाली कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson and Johnson) पर 18.8 मिलियन डॉलर (154 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया है। कंपनी यह जुर्माना कैलिफोर्निया के एंथोनी हर्नांडेज़ वैलाडेज़ (Anthony Hernandez Valadez) को भुगतान करेगी। एंथोनी ने कंपनी के बेबी पाउडर (Baby Powder) से कैंसर होने का दावा किया था।
पढ़ें :- Viral Video : तेहरान एयरपोर्ट मौलवी की सलाह भड़की ईरानी लड़की, पगड़ी उछालकर बनाया हिजाब, जानें पूरा मामला?
एंथोनी हर्नांडेज़ वैलाडेज़ (Anthony Hernandez Valadez) ने आरोप लगाया था कि कंपनी ने अपने प्रॉडक्ट बेबी पाउडर (Baby Powder) से होने वाले हानियों को छुपाए रखा। बचपन से ही उन्होंने कंपनी के टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल किया, जिसकी वजह से उनकी छाती के पास मेसोथेलियोमा कैंसर हो गया है। दूसरी तरफ कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने अपने प्रॉडक्ट को कैंसर का कारण (Cause Cancer) मानने से इंकार किया है।
कंपनी का दावा है कि उसका बेबी पाउडर- स्पेशल वाइट बोतलों में बेचा जाता है, जिसमें कभी भी एस्बेस्टस नहीं होता है। ये सुरक्षित है और कैंसर का कारण नहीं बन सकता है। वे मुकदमों के साथ-साथ अरबों की कानूनी फीस और खर्चों से बचने के लिए एक समझौता चाहते हैं।
बता दें कि जॉनसन एंड जॉनसन प्रोडक्ट्स को लेकर पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं जिसके लिए कंपनी को हर्जाना भरना पड़ा। हालांकि, कंपनी ने बिक्री में गिरावट का हवाला देकर मार्केट से उन प्रोडक्ट्स हटाने की बात कही थी। वहीं, बेबी पाउडर मामले में एंथोनी हर्नांडेज़ वैलाडेज़ को करीब दो साल की लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी। अब कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाया है।