Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Car Battery Tips : इन तरीकों से लंबे समय तक चलेगी कार की बैटरी, फॉलो करें ये टिप्स

Car Battery Tips : इन तरीकों से लंबे समय तक चलेगी कार की बैटरी, फॉलो करें ये टिप्स

By Abhimanyu 
Updated Date

Car Battery Tips : कार के सबसे इंपोर्टेंट पार्ट (Most Important) में बैटरी भी शामिल है, क्योंकि बैटरी ही कार की सभी इलेक्ट्रिक सिस्टम (Electric Systems) को पावर देती है। वहीं, अगर लंबे सफर के दौरान आपकी कार की बैटरी खराब हो जाए तो बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है। ऐसे में आपको कुछ बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए, जिससे कार की बैटरी (Car Battery) लंबे समय तक चले।

पढ़ें :- Hyundai Casper : धूम मचाने आ रही है हुंडई कैस्पर, कंपनी ने नाम ट्रेडमार्क कराया है

बैटरी को ठीक रखने के लिए रखें इन बातों का ख्याल

1- अगर आप अपनी कार को लंबे समय तक बिना चलाएं रखते हैं तो कार लगातार कई दिनों तक बंद रहेगी, तो बैटरी ठीक से रिचार्ज नहीं हो पाएगी। ऐसे में कार का रोजाना इस्तेमाल करने से बैटरी चार्ज (Battery Charge) होती रहती है और खराब नहीं होती।

2- कार की बैटरी (Car Battery) पर गंदगी जमने न दें समय-समय पर इसे साफ करते रहें। क्योंकि मैल, गंदगी या नमी जैसी चीजों का कार के बैटरी पर बुरा असर पड़ता है। इनसे बैटरी की केसिंग में रिसाव हो सकता है। जिसके कारण बैटरी खराब हो सकती है।

3- कार के इंजन को चलाए बिना अपनी हेडलाइट व इंटीरियर लाइटें चालू रखना और इंफोटेनमेंट सिस्टम चलाने के लिए इग्रिशन चालू करने से बैटरी खत्म हो सकती है। इंजन बंद होने पर कार का अल्टरनेटर बंद हो जाता है। कार में इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज (Electronic Accessories) कार की बैटरी से पावर खत्म कर देते हैं।

पढ़ें :- Report Claims : कार से कैंसर समेत कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं, पाया गया खतरनाक केमिकल
Advertisement