पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा कस्बे के जयप्रकाश नगर के मुख्य मार्ग पेट्रोल पंप के सामने निर्माणाधीन मद्देशिया समाज का धर्मशाला को लेकर हुए बीते 15 जून की मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष की भी तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस मामले में ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया सहित आठ लोगों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी
सोमवार को एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य ने दोनों समाज के लोगों के साथ बैठक भी की, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। विनय सिंह का आरोप था कि उनके घर के शौचालय की टंकी वर्षों से घर के पीछे ही स्थित है। इसको मद्देशिया समाज के जिम्मेदारों द्वारा कब्जा किया जा रहा था।
घर पर मौजूद लोगों द्वारा विरोध करने पर मौके पर मौजूद लगभग दो दर्जन लोगों ने उनके घर में घुसकर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए महिलाओं को घायल भी कर दिया।
कार्यवाहक थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह का कहना है कि शिकायतकर्ता विनय सिंह की तहरीर पर सनातन मद्धेशिया, ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, किशोर मद्धेशिया, गोपाल मद्धेशिया, राजेश मद्धेशिया, रमेश मद्धेशिया सहित आठ नामजद एवं 15 अज्ञात के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट