Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अब एक और पति ने पुलिस से लगाई गुहार, कहा आशा बहु की नौकरी लगने के बाद बदल गई पत्नी

अब एक और पति ने पुलिस से लगाई गुहार, कहा आशा बहु की नौकरी लगने के बाद बदल गई पत्नी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एसडीएम ज्योति मौर्या जैसा मामला सामने आया है। हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली अंतर्गत एक महिला ने सरकारी नौकरी लगने के बाद अपनी पति को छोड़ दिया है। पीड़ित किसान ने पुलिस से गुहार लगाई है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

किसान का आरोप है कि, उसकी शादी 2008 में हुई  थी। दोनों की दो बेटियां है। 2014 में उसने खेती बाड़ी करके जैसे तैसे अपनी पत्नी  को इंटरमीडिएट कराया। साल 2017 में पत्नी को ग्रेजुएशन पास कराया।

इसके बाद 2018 में पत्नी को आशा बहू के तौर पर सरकारी नौकरी मिल गई। पीड़ित किसान का आरोप है कि सरकारी नौकरी लगते ही उसकी पत्नी का व्यवहार उसके प्रति बदलने लगा। उसने गांव के प्रधान के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है। जब उसने इसका विरोध किया तो प्रधान ने उसे जान से मारने की धमकी देना शुरु कर दिया। पीड़ित ने पत्नी और ग्राम प्रधान के अवैध संबंधों से जुड़ी कई आपत्तिजनक फोटोज को सबूत के तौर पर रखा है।

पीड़ित का कहना है कि दंबंगई करके प्रधान ने पीड़ित पति से तलाकनामे पर हस्ताक्षर करा लिया है। पीड़ित पति का आरोप है कि उसको मारने और फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने राठ कोतवाली में तहरीर दी है। साथ ही मामले में कार्रवाई करके पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की है।

पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल
Advertisement