Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जहरीली शराब से हुई मौत का मामला: चिराग पासवान बोले-जो भी लोग दोषी हैं किसी को बख्शा नहीं जाएगा

जहरीली शराब से हुई मौत का मामला: चिराग पासवान बोले-जो भी लोग दोषी हैं किसी को बख्शा नहीं जाएगा

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। बिहार में हुई जहरीली शराब से मौत पर सियासत तेज हो गयी है। राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार इसको लेकर निशाना साध रहे हैं। अब इस मामले में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा, SIT का गठन करके जिस तरीके से गिरफ्तारी की जा रही ये सरकार की गंभीरता को भी दर्शाता है।

पढ़ें :- Bihar News : मुजफ्फरपुर में वायु सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट और सभी जवान सुरक्षित

जहरीली शराब से हुई त्रासदी पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, ये एक दुखद घटना है, जहरीली शराब के कारण कई जाने गई हैं। कई परिवार तबाह हुए हैं। सबसे पहले मैं मृतकों के प्रति अपनी ओर संवेदना व्यक्त करता हूं। इस मामले में जिस तीव्रता से जांच की जा रही है, SIT का गठन करके जिस तरीके से गिरफ्तारी की जा रही ये सरकार की गंभीरता को भी दर्शाता है। इस मामले को हल्के में नहीं लिया जाएगा। जो भी लोग दोषी हैं किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

बता दें कि, बिहार के सिवान, छपरा और गोपालगंज जिलों में जहरीली शराब से कई लोगों की जान चली गयी। इस घटना के बाद पुलिस एक्शन मोड़ में आई और कार्रवाई शुरू की। वहीं, इस घटना पर ​सियासत भी तेज हो गयी है। विपक्षी नेता लगातार इस ममाले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं।

 

पढ़ें :- Bridge collapsed in Bihar: बिहार के भागलपुर में गिरा पुल, दो साल पहले ही कराया गया था निर्माण
Advertisement