Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रेलवे के मकान की छत गिरने का मामला: आखिर पांच मौतों का कौन है जिम्मेदार? घटना के बाद दहशत में वहां रहने वाला परिवार

रेलवे के मकान की छत गिरने का मामला: आखिर पांच मौतों का कौन है जिम्मेदार? घटना के बाद दहशत में वहां रहने वाला परिवार

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lucknow News: आलमबाग क्षेत्र के आनंदनगर में रेलवे के मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी।। मृतकों में तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। ये घटना आनंदनगर स्थित फतेह अली कॉलोनी में हुई, जहां जर्जर मकान में ये परिवार रहता था। बताया जा रहा है कि फतेह अली कॉलोनी में स्थित ज्यादातर मकान को जर्जर और कंडम घोषित किया जा चुका था। इसके बावजूद यहां पर बड़ी संख्या में लोग इन मकानों में रहते हैं। लिहाजा, बारिश के बाद इन मकानों में रहना खतरे से खाली नहीं है।

पढ़ें :- कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज में ‘लोलापलूजा कार्निवाल’ में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन

अवैध तरीके से रेलवे के जर्जर मकानों में रह रहे लोग
बता दें कि, फतेह अली कॉलोनी के साथ ही वहां आसपास कई ऐसे रेलवे के मकान हैं, जहां पर अवैध तरीके से लोग रह रहे हैं। सूत्रों की माने तो इसमें कई ऐसे लोग भी शामिल हैं, जो रेलवे में नहीं ​है। इसके बावजूद रेलवे के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से ये इन मकानों रह रहे हैं।

जर्जर मकानों रहना खतरे से खाली नहीं
रेलवे की कई ऐसी कॉलोनियां हैं, जहां पर मकान पूरी तरह से जर्जर हो गए हैं। हालांकि, कई जगहों से रेलवे कॉलोनी से लोगों को हटाया भी जा चुका है। इसके बावजूद कुछ बाहरी लोग इन कॉलोनियों में रहते हुए दिख जाएंगे।

पढ़ें :- International Tribal Participation Festival : सीएम योगी बोले-बिरसा मुंडा के आदर्शों और संघर्ष को नई पीढ़ी तक पहुंचाएं

आखिर पांच मौत का जिम्मेदार कौन?
फतेह अली कॉलोनी में हुए पांच मौत का जिम्मेदार आखिर कौन है? रेलवे प्रशासन का दावा है कि इस कॉलोनी को कंडम और जर्जर घोषित किया जा चुका है। हालांकि, इसके बाद यहां पर लोग किस तरह से रह रहे थे। वहीं, इस घटना के बाद डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार के शेष परिजनों को सरकार की ओर से हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी। बता दें कि, घटना में 40 वर्षीय सतीश चन्द्र, 35 वर्षीय सरोजनी देवी, 13 वर्षीय हर्षित, 10 वर्षीय हर्षिता और 5 वर्षीय अंश की मृत्यु हो गई।

Advertisement