Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. CB125 Hornet : होंडा सीबी125 हॉर्नेट 1.12 लाख रुपये में लॉन्च , दमदार फीचर्स से लैस 

CB125 Hornet : होंडा सीबी125 हॉर्नेट 1.12 लाख रुपये में लॉन्च , दमदार फीचर्स से लैस 

By अनूप कुमार 
Updated Date

 CB125 Hornet :  भारतीय बाजार में होंडा ने CB125 हॉर्नेट स्पोर्टी कंप्यूटर लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 1.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, गुरुग्राम) है। कंपनी की पहली 125cc स्पोर्टी कंप्यूटर, होंडा CB 125 हॉर्नेट, पिछले महीने भारत में अपने 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में लॉन्च की गई थी।

पढ़ें :- Tata Motors ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, इन गाड़ियों पर 85 हजार रुपये तक की छूट, जानें ऑफर्स की पूरी डिटेल

सिंगल-सिलेंडर इंजन और 5-स्पीड गियरबॉक्स
होंडा CB125 हॉर्नेट में 123.94cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है, जो SP 125 और शाइन 125 मोटरसाइकिलों में भी मिलता है। हालाँकि, हॉर्नेट में, इंजन को 11.1hp और 11.2Nm का ज़्यादा टॉर्क देने के लिए बेहतर बनाया गया है, जिससे इसकी पावर अपने कंप्यूटर मॉडल्स से थोड़ी बेहतर हो जाती है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स ( 5-speed gearbox ) जुड़ा है।

दमदार फीचर्स
इस बाइक में फुल एलईडी लाइटिंग सेटअप, जिसमें डीआरएल के साथ ट्विन एलईडी हेडलैंप और एलिवेटेड टर्न इंडीकेटर्स हैं. इसमें ब्लूटूथ होंडा रोड सिंक के साथ 4.2-इंच टीएफटी डिस्प्ले भी है, जिससे टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट की सुविधा मिलती है. दूसरी ओर यूएसबी टाइप-सी चार्जर (USB Type-C Charger), साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ और सिंगल-चैनल एबीएस के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक ( Front Disc Brake ) शामिल हैं।

 

 

पढ़ें :- 2026 TATA Punch Facelift तगड़े फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च; बुकिंग आज से शुरू
Advertisement