Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News : लखनऊ के इस ‘बार’ में शराब और बीयर की जगह परोसी जाती है चाय-काफी, युवाओं की बना पहली पसंद

Lucknow News : लखनऊ के इस ‘बार’ में शराब और बीयर की जगह परोसी जाती है चाय-काफी, युवाओं की बना पहली पसंद

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ । यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में विवेक खंड तीन है। यहां पर एक चाय की दुकान है, जिसका नाम है चाय सुट्टा बार (Chai Sutta Bar)। युवाओं के बीच में यह काफी मशहूर है। इसका नाम ही लोगों को यहां पर खींच लाता है।

पढ़ें :- बीजेपी हमारे आपके और संविधान के पीछे पड़ी है, कन्नौज में विकास की रुकी सुगंध को बढ़ाने का काम करेंगे हम : अखिलेश यादव

‘बार’ नाम के आखिरी में लगा होने के चलते अक्सर लोग गलतफहमी में पड़ जाते हैं, क्योंकि इसके नाम के साथ ही इसके जब आप अंदर जाएंगे तो पूरे शोरूम को एक बीयर बार की तरह ही बनाया गया है। बीयर बार में जहां पर शराब रखी होती है उस जगह पर यहां चाय के अलग-अलग फ्लेवर रखे होते हैं। लोगों के बैठने के लिए भी वैसी ही यहां पर व्यवस्था की गई है। जैसी की बीयर बार में होती है।

यहां पर चाय की चुस्की लेना बहुत ज्यादा महंगा भी नहीं

चाय सुट्टा बार (Chai Sutta Bar) की चॉकलेट चाय (Chocolate Tea) के साथ ही पान और गुलाब फ्लेवर की चाय (Rose Flavored Tea) काफी मशहूर है। युवाओं को यही दो चाय काफी पसंद आती है। खास बात यह है कि यहां पर चाय की चुस्की लेना बहुत ज्यादा महंगा भी नहीं है। अदरक और इलायची चाय आपको यहां 20 रूपए में ही मिल जाएगी तो अलग-अलग फ्लेवर की चाय की कीमत भी 25 रूपए से शुरू होकर 35 रूपए तक है। यही वजह है कि शाम को यहां पर कदम रखने लायक भी जगह नहीं होती है। इतनी भीड़ हो जाती है कि लोगों को बाहर बैठकर चाय पीनी पड़ती है। इसीलिए बाहर बैठने के लिए भी इन्होंने व्यवस्था कर रखी है।

नाम ही है  इसकी पहचान

पढ़ें :- अगर नहीं है वोटर आईडी कार्ड , तो 20 मई को आप किसी भी वैध आईडी से कर सकते हैं मतदान : राकेश कुमार

यहां के इंचार्ज शिवा ने बताया कि यहां पर अदरक, चॉकलेट ,गुलाब ,इलाइची ,पान केसर ,तुलसी मसाला और लेमन फ्लेवर की चाय मिलती है। इसके अलावा रेगुलर और जंबो चाय भी यहां उपलब्ध है। यही नहीं यहां पर चाय सुट्टा बार (Chai Sutta Bar) की स्पेशल कॉपी भी लोगों को पिलाई जाती है. महंगा इसलिए नहीं रखा है क्योंकि युवाओं का ही अड्डा है। रात के 10 बजे तक चाय सुट्टा बार (Chai Sutta Bar) खुला रहता है।

Advertisement