पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज::भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर निर्माणाधीन इंट्रीग्रेटेड चेक पोस्ट का लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन आदित्य मिश्रा ने निरीक्षण कर कार्य निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने आईसीपी के विभिन्न भागों का निरीक्षण करते हुए नेपाल सीमा तक लगने वाली बाउंड्री वॉल व रास्तों का भी जायजा लिया।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
इंट्रीग्रेटेड चेकपोस्ट बनकर तैयार हो जाने के बाद जहां व्यापार सुगम होंगे तो वहीं आसपास के कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापार को बढ़ावा भी मिलेगा। एलपीएआई के अध्यक्ष आदित्य मिश्रा ने बताया कि 2025 तक इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट बन कर तैयार हो जाएगा। इसकी जांच के दौरान इंजीनियरों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस सीमा से विदेशी सैलानियों की आवागमन काफी ज्यादा होती है। इसको ध्यान में रखते हुए मॉडर्न लैंड पोर्ट निर्मित हो रहा है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी काफी फायदा मिलेगा और सोनौली सीमा के रास्ते आने जाने वाले लोगों को काफी सुविधा लैंड पोर्ट के अंदर मिलेंगी।
उन्होंने बताया कि भारत के विभिन्न राज्यों से इस सीमा के रास्ते नेपाल जाने वाले वाहनों का ज्यादा लोड होने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही खड़े रहते हैं। इससे हमेशा जाम की समस्या भी बनी रहती है। इससे भी लोगों को निजात मिलेगी। इस दौरान मुख्य रूप से एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य, 66 वीं वाहिनी के सेनानायक जगदीश प्रसाद धाबाई, एसएसबी 22 वीं वाहिनी के सेनानायक शंकर सिंह, सीओ नौतनवां जयप्रकाश त्रिपाठी, तहसीलदार पंकज शाही, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह, एलपीएआई निदेशक जीएस संधु, जल संसाधन मंत्रालय के मुख्य अभियंता मनीष कुमार, एलपीएआई सलाहकार सिविल सैय्यद हैदर रिजवी आदि लोग मौजूद रहे।