पटना: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है। हर तरफ पाबंदियों का ताला लग रहा है। जीवन की सबसे बड़ी जंग के बीच आज नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व चैती छठ शुरू हो गया। कोरोना महामारी के के चलते इस बार महापर्व में श्रद्धालुओं के उत्साह में कमी देखी देखी जा रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कई व्रतियों ने छठ पर्व करना रद्द कर दिया है। हालांकि कुछ लोग अपने घर पर रहकर ही चैती छठ मना रहे हैं।
पढ़ें :- अमित शाह की आलोचना पड़ी भारी, जयंत चौधरी ने RLD सभी पार्टी प्रवक्ताओं की कर दी छुट्टी
बिहार में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष भी सरकार और प्रशासन ने पटना के घाटों-तलाबों में छठ अर्घ्य नहीं देने की हिदायत छठव्रतियों को दी है। लोगों से घर पर ही छठ व्रत मनाने की अपील की है। चैती छठ के पहले दिन व्रती नर-नारियों ने नहाय-खाय के संकल्प के तहत स्नान करनेके बाद अरवा भोजन ग्रहण कर इस व्रत को शुरू किया।