Chaitra Navratri 2023 : चैत्र नवरात्रि के दौरान माता केआगमन का स्वागत पूरे जोर शोर से होगा। मां दुर्गा इस बार धरती पर नौका से आगमन होगा। इन 9 दिनों अलग अलग देवियों की पूजा की जाती है। मां की आरधन के इस पावन पर्व में भक्त मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए और अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए विभिन्न उपाय करते हैं। चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की प्रिय वस्तुओं से जुड़े उपाय किए जाएं तो मां मनवांछित फल प्रदान करती हैं। नवरात्रि में पान के पत्तों के कुछ विशेष उपाय करने से आपके सभी इच्छाओं की पूर्ति होगी। आइए जानते हैं क्या हैं ये उपाय।
पढ़ें :- Chaitra Navratri Mahanavami 2023: महानवमी पर करें मां सिद्धिदात्री की आराधना, पांच प्रकार के फलों का भोग लगाएं
- नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि से पंचमी तिथि तक रोज एक पान के पत्ते पर चंदन से मां दुर्गा का बीज मंत्र ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे लिखकर मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करें। नवमी के दिन इन सभी पान के पत्तों को एकत्र करके लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रखने से आर्थिक तंगी दूर होगी।
- नवरात्रि पूजन के दौरान नियमित रूप से पान के पत्ते पर गुलाब की पंखुड़ियां रखकर मां दुर्गा के सामने अर्पित करने से घर में धन का आगमन बढ़ता है और धन से जुड़ी समस्याएं भी दूर होती हैं।
- नवरात्रि पूजन में पान के पत्ते पर इलायची और लौंग रखकर पान की बीड़ा बनाकर मां दुर्गा के श्री चरणों में रखने से आपके हर प्रकार के कर्ज से मुक्ति मिलती है।
- यदि आप नौकरी और व्यापार में सफलता पान चाहते हैं तो इसके लिए नवरात्रि में नौ दिनों तक लगातार पान के पत्ते के दोनों ओर सरसों का तेल लगाकर मां दुर्गा को चढ़ाएं और रात को इस पत्ते को अपने सिरहाने लगाकर सो जाएं।
- जीवन से जुड़े वैवाहिक कष्ट दूर करने के लिए नवरात्रि में पड़ने वाले मंगलवार और शनिवार को पान पत्ते की चिकनी तरफ सिंदूर से जय श्रीराम लिखकर मंदिर में जाकर हनुमानजी के हाथ पर रख दें।