रांची। झारखंड में नई सरकार के गठन के बाद अब सत्तारुढ़ दल के लिए फ्लोर टेस्ट (Floor Test) पास करना एक बड़ी चुनौती है, जिसके लिए झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) का दो दिवसीय स्पेशल सत्र 5 फरवरी को बुलाया है । वहीं फ्लोर टेस्ट (Floor Test) में शामिल होने के लिए आज सत्तारुढ़ दल के विधायक हैदराबाद से रांची पहुंचेंगे । वहीं पार्टी से नाराज चल रहे लोबिन हेंब्रम ने शिबू सोरेन (Shibu Soren) से मुलाकात की । इसके बाद उन्होंने फ्लोर टेस्ट (Floor Test) में पार्टी को समर्थन देने की बात कही है, लोबिन हेंब्रम ने बसंत सोरेन (Basant Soren) से भी मुलाकात की थी ।
पढ़ें :- Ramdas Soren Oath : रामदास सोरेन बने चंपाई की जगह मंत्री , राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने दिलाई शपथ, कोल्हान को मजबूत करने की जिम्मेदारी
इससे पहले वह चंपई सोरेन (Champai Soren) को सीएम बनाए जाने को लेकर नाराज चल रहे थे और उन्होंने पार्टी से रिश्ते-नाते खत्म करने की बात कही थी । उन्होंने चंपई सोरेन (Champai Soren) को मुख्यमंत्री बनाने के फैसले का विरोध भी किया था। बता दें कि कल होने वाले फ्लोर टेस्ट (Floor Test) में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) भी शामिल होंगे।
5 फरवरी को झारखंड विधानसभा में होगा फ्लोर टेस्ट
उन्हें रांची के सर्किट हाउस में रोका जाएगा, जिसके बाद सोमवार को बस से सीधे विधानसभा लाया जाएगा । बता दें कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपई सोरेन (Champai Soren) ने झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी । उनके साथ ही कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और राजद विधायत सत्यानंद भोक्ता ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली थी । विधायकों में टूट की आशंका के चलते जेएमएम ने विधायकों को सुरक्षित जगह भेजने की योजना बनाई । गठबंधन के 35 विधायकों तो तेलंगाना भेजा गया । क्योंकि वहां कांग्रेस की सरकार है । इनमें चंपई सोरेन (Champai Soren), आलमगीर आलम (Alamgir Alam) और आरजेडी विधायक सत्यानंद भोक्ता (RJD MLA Satyanand Bhokta) नहीं गए ।
हैदराबाद से आज लौटेंगे गठबंधन दल के विधायक
पढ़ें :- Champai Soren 28 अगस्त को हेमंत कैबिनेट से देंगे इस्तीफा, 30 को थामेंगे भाजपा का दामन
बता दें कि झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) में कुल सदस्यों की संख्या 81 है, जिसमें से एक सीट खाली है । यानी कि 80 में से 48 विधायक इंडिया ब्लॉक के हैं । जेएमएण से 29, कांग्रेस से 17 विधायक हैं । वहीं राजद-सीपीएम के पास 1-1 सीटें हैं । जबकि चंपई सोरेन ने राज्यपाल को विधायकों के समर्थन का जो पत्र सौंपा है, उसपर 43 विधायकों के ही हस्ताक्षर हैं । वहीं बीजेपी के 26 विधायकों के साथ विधानसभा में दूसरी बड़ी पार्टी है । आजसू के तीन, एनसीपी (अजित पवार गुट) के एक और दो निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी भाजपा के साथ है ।
अब तक 11 बार झारखंड में हो चुके हैं फ्लोर टेस्ट
झारखंड में फ्लोर टेस्ट (Floor Test) की बात करें तो यहां अब तक विधानसभा में 11 बार तत्कालीन सरकारों द्वारा बहुमत साबित करने के लिए विश्वास प्रस्ताव लाया जा चुका है, जिनमें से 8 बार सरकारों ने अपना बहुमत साबित किया । दो बार प्रस्ताव आने के बाद वोटिंग से पहले ही तत्कालीन मुख्यमंत्रियों ने अपना इस्तीफा दे दिया था । एक बार वोटिंग की अनुमति ही नहीं दी गई थी ।
जमीन घोटाला (Land Scam) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए गए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को झारखंड विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट (Floor Test) में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी गई है। उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) कोर्ट ने इसकी इजाजत दी है।