Champions Trophy 2025: अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड आमने-सामने हैं। भारत ने पाकिस्तान जाकर टूर्नामेंट खेलने से साफ इनकार कर दिया है। आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर इस बात की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को दे दी है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान टूर्नामेंट की मेजबानी से पीछे हट सकता है।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, जानें भारत कब आएगी ट्रॉफी?
दरअसल, बीसीसीआई ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से इनकार कर दिया है और पीसीबी पहले ही कह चुका है कि वह हाइब्रिड मॉडल में चैंपियंस ट्रॉफी नहीं कराएगा। पाकिस्तानी अखबार द डॉन ने पीसीबी के एक सूत्र के हवाले से बताया कि आईसीसी, भारत के पार्टिसिपेशन के लिए टूर्नामेंट किसी दूसरे देश में शिफ्ट कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो साउथ अफ्रीका और यूएई को मेजबानी दी जा सकती है।
पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने अब पाकिस्तान सरकार से इस मुद्दे पर निर्देश मांगे हैं। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान सरकार इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से ले रही है। अगर मेजबानी छीनी जाती है तो पाकिस्तान की सरकार पीसीबी से इस टूर्नामेंट से हटने के लिए कह सकती है।
बता दें कि मुंबई आतंकी हमले और तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के चलते भारत की क्रिकेट टीम 2008 के बाद पाकिस्तान में खेलने नहीं गई है। यहां तक कि पिछले साल पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी मिली थी। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने हाइब्रिड मॉडल पर ये टूर्नामेंट कराया था। भारत ने इस टूर्नामेंट के अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे।