कंगना रनोट के लिए बीता समय काफी मुश्किल भरा रहा है। धाकड़ समेत एक्ट्रेस की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई हैं. ऐसे में आने वाले समय में कंगना को फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ से काफी उम्मीदें हैं, जो साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की 2005 में आई फिल्म ‘चंद्रमुखी’ का सीक्वल है। इस बीच ‘चंद्रमुखी 2’ का पहला गाना ‘स्वागतांजलि’ रिलीज हो गया है। इस गाने को ऑस्कर विजेता संगीतकार एमएम कीरावनी ने कंपोज किया है।
पढ़ें :- Video- मास्टरबेट करने के सवाल पर बॉलीवुड की कोरियोग्राफर गीता कपूर बोलीं- हां करती हूं, इसमें बुराई क्या है? आत्मनिर्भर...
कंगना रनोट की ‘चंद्रमुखी 2’ का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। फिल्म का पहला गाना स्वागतांजलि शुक्रवार शाम को मेकर्स ने लॉन्च कर दिया है। इस गाने में आप देख सकते हैं कि कंगना ट्रेडिशनल लुक में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस का शानदार डांस आपका दिल आसानी से जीत लेगा। फिल्म ‘आर आर आर’ के गाने ‘नातू नातू’ के लिए ऑस्कर का खिताब जीतने वाले संगीतकार एमएम कीरवानी ने ‘चंद्रमुखी 2’ के लिए यह गाना तैयार किया है।
गाना सुनकर आपको इस बात का एहसास आसानी से हो जाएगा। सोशल मीडिया पर आते ही इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। डायरेक्टर पी वासु के निर्देशन में बन रही ‘चंद्रमुखी 2’ में कंगना के साथ साउथ कलाकार राघव लॉरेंस भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। आपको बता दें कि गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर कंगना और राघव की चंद्रमुखी 2 सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।