Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. हरियाणा चुनाव में चन्द्रशेखर आजाद की एंट्री; जेजेपी के साथ इतनी सीटों पर हुआ गठबंधन

हरियाणा चुनाव में चन्द्रशेखर आजाद की एंट्री; जेजेपी के साथ इतनी सीटों पर हुआ गठबंधन

By Abhimanyu 
Updated Date

Haryana Assembly Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद अब चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (काशीराम) की एंट्री हरियाणा विधानसभा चुनाव में हो गयी है। चंद्रशेखर की पार्टी ने दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) के साथ चुनाव लड़ने जा रही है। दोनों पार्टी के बीच सीटों का बंटवारा भी हो गया है। जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने एक्स पोस्ट के जरिये खुद जानकारी दी है।

पढ़ें :- नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने ब्रह्मभोज में की शिरकत, दिवंगत आत्मा के प्रति जताई संवेदना

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने एक्स पोस्ट में लिखा, “किसान कमेरे आगे बढ़ – जीत ले अपना चंडीगढ़ ! जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के गठबंधन का आधिकारिक ऐलान आज दिल्ली में हुई प्रेस कांफ्रेंस कर दिया गया। जननायक जनता पार्टी हरियाणा की 70 सीटों और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) हरियाणा की 20 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। किसान-कमेरों का एक साथ आना हरियाणा के बेहतर भविष्य के निर्माण की ओर एक मजबूत कदम साबित होगा।”

पढ़ें :- बीएमसी चुनाव के नतीजे आने के बाद शुरू हुआ खेल, नवनिर्वाचित पार्षदों को एकनाथ शिंदे ने होटल में ठहराया

जेजेपी से गठबंधन के बाद आजाद समाज पार्टी (काशीराम) चीफ चन्द्रशेखर आजाद ने कहा, “मुद्दे स्पष्ट हैं, युवाओं के लिए रोजगार, गरीबों को महंगाई से राहत, सामाजिक न्याय और निजीकरण खत्म करना, प्रमोशन में आरक्षण, एमएसपी, बेहतर कानून व्यवस्था… हमें उम्मीद है कि हमारा गठबंधन सभी 90 सीटें जीतेगा।”

बता दें कि हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे। नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है।

Advertisement