Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं होता…मेहनत के दम पर बदली अपनी किस्मत, डिलीवरी ब्वॉय से बना सुपर मॉडल

कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं होता…मेहनत के दम पर बदली अपनी किस्मत, डिलीवरी ब्वॉय से बना सुपर मॉडल

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कहते हैं अपनी मेहनत और हौसलों के दम पर किस्मत बदली जा सकती है। ऐसे ही एक शख्स अपनी मेहनत और हौसलों के दम पर डिलीवरी ब्वॉय से सुपर मॉडल बन गया। हम बात कर रहे हैं मुंबई के रहने वाले साहिल सिंह की। जिन्होंने अपने वक्त और हालातों के आगे घुटने नहीं टेके बल्कि जमकर सामना किया।लगातार मेहनत करता रहा हार नहीं मानी और आगे बढ़ता ही रहा। आज सफलता के मकाम पर है।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

सोशल मीडिया में उनकी सफलता की कहानी खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। साहिल सिंह ने स्विगी में डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर काम किया और अब एक फेमस फैशन मॉडल बन चुका है। उनकी सफलता की कहानी आज के उन युवाओं को प्रेरणा देगी जो अपने वक्क और हालातों की ठोकर खाते हुए सफलता के सपने देख रहे है। निंरतर प्रयास कर रहे हैं।साहिल ने अपनी सफलता की कहानी इंस्टाग्राम पर वीडियो के जरिये शेयर की है। जो अब खूब वायरल हो रही है।

वीडियो में कैप्शन दिया है कि साहिल ने दो साल तक स्विगी के डिलीवरी बॉय के तौर में काम किया। महाराष्ट्र के बर्गर किग के एक आउटलेट में एक साल तक शेफ का काम किया। इतना ही नहीं उन्होंने किराना स्टोर में भी काम किया। आखिर में उन्हें मॉडलिंग की दुनिया में कामयाबी दिलाई।

Advertisement