कहते हैं अपनी मेहनत और हौसलों के दम पर किस्मत बदली जा सकती है। ऐसे ही एक शख्स अपनी मेहनत और हौसलों के दम पर डिलीवरी ब्वॉय से सुपर मॉडल बन गया। हम बात कर रहे हैं मुंबई के रहने वाले साहिल सिंह की। जिन्होंने अपने वक्त और हालातों के आगे घुटने नहीं टेके बल्कि जमकर सामना किया।लगातार मेहनत करता रहा हार नहीं मानी और आगे बढ़ता ही रहा। आज सफलता के मकाम पर है।
पढ़ें :- UP Lekhpal Recruitment 2025 : यूपी लेखपाल के 7994 पदों पर आज से पंजीकरण शुरू, ऐसी है आवेदन प्रक्रिया
पढ़ें :- Unnao Rape Case: सेंगर को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका; हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक
सोशल मीडिया में उनकी सफलता की कहानी खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। साहिल सिंह ने स्विगी में डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर काम किया और अब एक फेमस फैशन मॉडल बन चुका है। उनकी सफलता की कहानी आज के उन युवाओं को प्रेरणा देगी जो अपने वक्क और हालातों की ठोकर खाते हुए सफलता के सपने देख रहे है। निंरतर प्रयास कर रहे हैं।साहिल ने अपनी सफलता की कहानी इंस्टाग्राम पर वीडियो के जरिये शेयर की है। जो अब खूब वायरल हो रही है।
वीडियो में कैप्शन दिया है कि साहिल ने दो साल तक स्विगी के डिलीवरी बॉय के तौर में काम किया। महाराष्ट्र के बर्गर किग के एक आउटलेट में एक साल तक शेफ का काम किया। इतना ही नहीं उन्होंने किराना स्टोर में भी काम किया। आखिर में उन्हें मॉडलिंग की दुनिया में कामयाबी दिलाई।