Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘जय श्री राम’ और ‘जय बजरंगबली’ का उद्घोष दंगा कराने का लाइसेंस बन चुके हैं : स्वामी प्रसाद मौर्य

‘जय श्री राम’ और ‘जय बजरंगबली’ का उद्घोष दंगा कराने का लाइसेंस बन चुके हैं : स्वामी प्रसाद मौर्य

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (RSSP) के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं क्योंकि सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है। उन्होंने दावा किया कि “जय श्री राम” (Jai Shri Ram) और “जय बजरंगबली” (Jai Bajrangbali) जैसे धार्मिक नारे अब मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हिंसा और तोड़फोड़ का “लाइसेंस” बन चुके हैं। मौर्य ने कहा कि इन नारों के सहारे मुस्लिमों की दुकानों, घरों, मस्जिदों और मदरसों पर हमले हो रहे हैं, और सरकार इसे रोकने के बजाय बढ़ावा दे रही है।

पढ़ें :- कुलदीप सेंगर की बेटियों का भावुक पोस्ट, 'हम न्याय मांग रहे हैं क्योंकि हम इंसान हैं, कृपया कानून को बिना किसी डर के बोलने दें...', लड़ेंगे, हारेंगे नहीं
पढ़ें :- एमबीए छात्र एंजेल चकमा की नस्लीय हत्या के बाद राहुल गांधी उतरे समर्थन में, कहा- भाजपा देशवासियों में फैला रही है नफरत

मौर्य ने हाल के घटनाक्रमों का हवाला देते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है, और धार्मिक नारे अब हिंसा का बहाना बन रहे हैं। मौर्य ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जज पर जूता फेंकने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो 3 नवंबर को पूरे प्रदेश में जिलाधिकारी कार्यालयों के बाहर बड़ा धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya)  ने भाजपा पर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए कहा, आज एक धर्म के लोग आतंकवादी गतिविधियों पर उतर आए हैं। उन्होंने फतेहपुर के मकबरे पर हमला और अलीगढ़ में आई लव मोहम्मद लिखकर हिंदू-मुस्लिम दंगा भड़काने की साजिश रचने जैसी घटनाओं का भी हवाला दिया।

यूपी में अपराध, रेप और जातीय अत्याचार नंबर वन

मौर्य ने एनसीआरबी (NCRB) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि उत्तर प्रदेश अपराध, रेप, हत्या और जातीय घटनाओं में देश में नंबर वन पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि दलितों और पिछड़ों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री आँख मूंदे बैठे हैं और कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। मौर्य ने देश के न्याय और संविधान पर हमले को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा, दो-दो महामहिम राष्ट्रपति को मंदिर में जाने से रोका गया था। अब जज पर जूता फेंका जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट है कि भाजपा के शासन में न केवल आम जनता, बल्कि न्यायपालिका तक असुरक्षित है।

प्रदेशव्यापी विरोध 3 नवंबर को

अपनी मांगों पर जोर देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya)  ने ऐलान किया कि 3 नवंबर को उनके नेतृत्व में पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें कानून-व्यवस्था की स्थिति और दलितों पर हो रहे अत्याचारों का विरोध दर्ज कराया जाएगा।

पढ़ें :- Aravalli Hills Row : अरावली केस में सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही फैसले पर लगाई रोक, खनन पर सरकार से मांगी स्पष्ट जानकारी

स्वामी प्रसाद मौर्य महामूर्ख, राष्ट्र के लिए खतरा और आतंकवादी हैं : सीताराम दास महाराज

अयोध्या: स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर सीताराम दास महाराज ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य महामूर्ख, राष्ट्र के लिए खतरा और आतंकवादी हैं। वह देश में अराजकता फैलाते हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्य को भारतीय संस्कृति का कोई ज्ञान नहीं है

पढ़ें :- Unnao Rape Case: सेंगर को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका; हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर जगद्गुरु परमहंस आचार्य का कहना है, ‘स्वामी प्रसाद मौर्य को भारतीय संस्कृति का कोई ज्ञान नहीं है…’

Advertisement