Chardham Yatra Weather : सनातन धर्म के दुर्गम तीर्थ स्थलों में से एक उत्तराखंड में स्थिति चार धाम की यात्रा में तीर्थयात्रियों को प्रकृति का का प्रकोप सहना पड़ रहा है। भारी बारिश और बर्फबारी के बीच चार धाम की यात्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। वैसे तो पूरे देश में ही मौसम करवट ले रहा है। लेकिन बाबा केदारनाथ धाम में जोरदार बर्फबारी के बाद तीर्थयात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बर्फबारी के चलते कई मार्गों पर आवागमन प्रभावित हुआ है। इस बड़ी वजह से यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाबा केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम के लिए यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है। खबरों के अनुसार, मिली जानकारी के मुताबिक चारधाम यात्रा को 3 मई तक के लिए रोका गया है।
पढ़ें :- मंगलवार को करते हैं भगवान हनुमान जी की पूजा और व्रत, तो जरुर पता होनी चाहिए ये बातें
दूसरी तरफ ऋषिकेश स्थिति केदारनाथ धाम के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लगातार बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। लेकिन बर्फबारी और बारिश ने थोड़ी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ऐसे में प्रशासन की ओर से एहतियातन रजिस्ट्रेशन को बंद कर दिया गया है।
बता दें कि हफते की शुरुआती दिन यानी सोमवार को भी केदारनाथ धाम में मूसलाधार बारिश हुई है। जिसके चलते दुर्बम पहाड़ी रास्ते भी अवरुद्ध हो गए हैं। ऐसे में जो तीर्थ यात्री यात्रा रूट हैं उन्हें भी सलाह दी जा रही है कि वे सुरक्षित स्थान देखकर वहां रुक जाएं।