नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले स्थित कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए एक और चीते की मौत हो गयी है। चीते के मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि चीते का नाम ‘शौर्य’ था। इससे पहले अगस्त में कूनो नेशनल पार्क में चीते की मौत हुई थी। हालांकि, ये आंकड़ा अब तक 10 तक पहुंच गया है। प्रोजेक्ट चीता के तहत सितंबर 2022 में आठ चीतों को नामीबिया से और 2023 के शुरूआत में 12 चीतों को दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था।
पढ़ें :- आजम खान के बेटे को फर्जी पासपोर्ट के मामले में एमपी- एमएलए कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा
मीडिया रिपोर्ट की माने तो मंगलवार करीब 11 बजे नामीबिया से लाया गया चीता अचेत अवस्था में मिला था। इसके बाद मॉनिटरिंग टीम ने इसका संज्ञान लिया और उसे ट्रैंकुलाइज किया गया। कुछ देर के लिए तो उसे होश आया लेकिन कमजोरी बहुत अधिक थी। रिवाइवल के बाद भी कुछ जटिलताएं उभर आई और उसने सीपीआर को रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।