नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के पिछले सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। टीम 2020 के सत्र में प्ले आफ तक भी नहीं पहुंच पायी थी और लीग के दौर से ही हार कर बाहर हो गयी थी। वैसे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली यह टीम आईपीएल की दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम है। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होना है, चेन्नई सुपर किंग्स को अपना पहला मैच 10 अप्रैल को खेलना है। सीएसके की टीम इस सीजन में नई जर्सी में नजर आएगी और इस नई जर्सी का लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की इस नई जर्सी में फोटो सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है। सीएसके ने इस सीजन के लिए मोईन अली, कृष्णप्पा गौतम और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ियों को मिनी ऑक्शन में खरीदा है।
पढ़ें :- Ranji Trophy 2025: विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत तक, रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे इंटरनेशनल प्लेयर्स
CSK's New Jersey Model
#DhoniReturns | @MSDhoni pic.twitter.com/DuEyThegLR — DHONI Trends
(@TrendsDhoni) March 9, 2021
सीएसके की पूरी टीम कुछ इस तरह हैः महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), फैफ डु प्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एन जगदीशन, रॉबिन उथप्पा, रविंद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, आर साई किशोर, मिशेल सैंटनर, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एनगिडी, जोश हेजलवुड, केएम आसिफ, मोईन अली, कृष्णप्पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, हरि निशांत।
पढ़ें :- Jasprit Bumrah ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड; ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को पछाड़ा