Chhath Puja 2024: छठ महापर्व (Chhath Mahaparva) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने भोजपुरी अंदाज में प्रदेशवासियों को शुभकामना दी। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश (Video Message) जारी करते हुए सभी भक्तों को छठ महापर्व (Chhath Mahaparva) की बधाई दी।
पढ़ें :- यूपी पुलिस पर भड़की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल,बोलीं- गुंडे बेटी को उठा रहे, पिता को मारा, अभी तक नहीं हुई FIR,सो रहे हैं क्या?
उन्होंने कहा कि लोकआस्था, प्रकृति प्रेम, पवित्रता और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर हमरे तरफ से आप सभी माता-बहनों और भोजपुरी समाज के लोगन के बहुत-बहुत मंगलकामना। उन्होंने आगे कहा कि छठी मईया (Chhathi Maiya) की कृपा से हमरे प्रदेश के सबके जीवन में सुख और खुशहाली बनल रहे। यही छठी मईया (Chhathi Maiya) से प्रार्थना बा। जय-जय छठी मईया (Chhathi Maiya)।
महापर्व 'छठ' पर हमरे ओर से आप सब माता-बहिन आ पूरा भोजपुरी समाज के लोगन के बहुत-बहुत मंगलकामना…
जय जय छठी मइया! pic.twitter.com/KR2lpcamdO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 7, 2024
पढ़ें :- महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार और भाजपा की नफ़रती राजनीति से मुक्ति के लिए PDA के पक्ष में करें सौ प्रतिशत मतदान : अखिलेश
राजधानी लखनऊ में सजे छठ घाट
छठ महापर्व (Chhath Mahaparva) बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। इसमें 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर भगवान भास्कर की पूजा आराधना की जाती है। यह पर्व परिवार की सुख-शांति के लिए किया जाता है। आज नदियों के छठ घाट पर व्रती महिलाएं अस्ताचलगामी भगवान दिनकर को अर्घ्य देंगी और फिर अगले दिन आठ नवंबर (शुक्रवार) को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। छठ महापर्व (Chhath Mahaparva) को लेकर उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में शासन और प्रशासन की तरफ से इंतजाम किए गए हैं। नदियों के घाटों पर साफ-सफाई और प्रकाश की व्यवस्था की गयी है।
राजधानी लखनऊ में भी छठ महापर्व (Chhath Mahaparva) की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। राजधानी लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान के छठ घाट को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है। ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि लक्ष्मण मेला मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) गुरूवार को संध्या अर्घ्य के समय पहुंच सकते हैं। छठ महापर्व (Chhath Mahaparva) को करने के लिए घाटों पर जाने वाले भक्तों को किसी भी तरह भी असुविधा न हो। इसके लिए जगह-जगह डायवर्जन किया गया। साथ ही राजधानी लखनऊ के सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा कर दी गयी है।