Chhattisgarh Nikay Chunav Voting: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से वोटिंग हो रही है। जिसमें 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों समेत 173 नगरीय निकाय शामिल हैं। इसके अलावा, दुर्ग और सुकमा के नगरीय निकायों के रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए पांच वार्डों में उपचुनाव भी हो रहा है। वहीं, मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिल रही है।
पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के लिए 5,992 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 1,531 संवेदनशील और 132 अतिसंवदेनशील मतदान केंद्र हैं। दो जिलों में उपचुनाव के लिए 22 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस बार निकाय चुनाव ईवीएम के जरिए हो रहा है। सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी। रिजल्ट 15 फरवरी को आएगा। वोटिंग के बीच धमतरी के बाजारापारा बूथ पर वोट देने के लिए पहुंचे मतदाता कुंज बिहारी देव को अचानक हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने बिलासपुर में डाला वोट
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने नगर निगम चुनाव 2025 के लिए बिलासपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, “मैंने अपने परिवार के साथ वोट डाला है। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि अपने घरों से बाहर निकलें और वोट डालें। यह लोकतंत्र का उत्सव है और मैं सभी से इसमें भाग लेने का अनुरोध करता हूं…भाजपा राज्य की सभी सीटें जीतने जा रही है।” भाजपा महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने अपना वोट डाला।