लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनंत नगर आवासीय योजना लॉन्च कर दी। इस योजना की लागत 6500 करोड़ रुपये है जो कि 785 एकड़ में प्रस्तावित है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, बेहतर Ease of Living एवं सस्ती आवासीय सुविधा, डबल इंजन सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसी शृंखला में आज वासंतिक नवरात्रि के पावन अवसर पर लखनऊ में ₹6,500 करोड़ की लागत से 785 एकड़ में प्रस्तावित लखनऊ विकास प्राधिकरण की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अनंत नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना में भूखण्डों के लिए पंजीकरण का शुभारंभ किया।
पढ़ें :- UPITS 2025 : नए यूपी की नई तस्वीर पेश करेगा इंटरनेशनल ट्रेड शो-25, ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर के बीच होगा आयोजन
बेहतर Ease of Living एवं सस्ती आवासीय सुविधा, डबल इंजन सरकार की पहली प्राथमिकता है।
इसी शृंखला में आज वासंतिक नवरात्रि के पावन अवसर पर लखनऊ में ₹6,500 करोड़ की लागत से 785 एकड़ में प्रस्तावित लखनऊ विकास प्राधिकरण की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अनंत नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना… pic.twitter.com/G9Uzqr2lT0
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 4, 2025
पढ़ें :- मदरसे महज मजहबी शिक्षा सिर्फ केंद्र बनकर न रह जाएं, मुख्यधारा में लाना है मदरसा शिक्षा को : सीएम योगी
बता दें कि, अनंत नगर नाम से लॉन्च हुई एलडीए की ये योजना मोहन रोड़ पर है और इसके कुल आठ सेक्टर होंगे। इन सेक्टरों के नाम भी तय हो चुके हैं। इसमें आकाश खंड, आदित्य खंड, आलोक खंड, आदर्श खंड, आशीष खंड, आमोद खंड, आलेख खंड और आभास खंड होंगे।
एलडीए की इस योजना में प्रत्येक सेक्टर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सेक्टोरल शॉपिंग सेंटर, बरात घर और वेंडिंग जोन का प्रावधान किया जाएगा। योजना में पांच श्रेणी के आवासीय भूखंड नियोजित किए जाएंगे। इसमें 112.50 वर्गमीटर, 162 वर्गमीटर, 200 वर्गमीटर, 288 वर्गमीटर व 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड शामिल हैं। ग्रुप हाउसिंग के बड़े भूखंड भी नियोजित किए जाएंगे। इसके अलावा 102 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में एजुकेशन सिटी विकसित की जाएगी।