Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सहारनपुर में चाइनीज मांझे से बच्चे की मौत, बिजली के तार में फंसी पतंग छुड़ाने की कर रहा था कोशिश

सहारनपुर में चाइनीज मांझे से बच्चे की मौत, बिजली के तार में फंसी पतंग छुड़ाने की कर रहा था कोशिश

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पंतग उड़ाते समय चाइनीज मांझे से एक किशोर की मौत हो गई। दरअसल, पतंग बिजली के तार में फंस गई थी। इस दौरान किशोर ने जैसे ही मांझे को पकड़कर पतंग खींचने की कोशिश की उसे करंट लग गया। जिसकी वजह से वह बुरी तरह झुलस गया। उसे तुंरत इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन दो दिनों तक चले इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 29 जनवरी को 15 साल के तुषार धमीजा अपनी छत पर पतंग उड़ा रहे थे। इस दौरान एक पतंग बिजली के तारों में फंस गई। तुषार ने उसे निकालने की कोशिश की इस दौरान चाइनीज मांझे को पकड़ते ही उसका शरीर में करंट दौड़ गया। देखते ही देखते उसके कपड़ों में आग लग गई और वह बुरी तरह झुलस गया।

जब परिजनों व अन्य लोगो ने देखा तो जैसे तैसे मांझे से उसे अलग किया और तुरंत जिला अस्पताल ले गए। वहां उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया था। इसके बाद उसे वहां से भी ऋषिकेश एम्स भेजा गया। दो दिनों तक चले इलाज के बाद एक फरवरी शनिवार को मौत हो गई।

Advertisement