धार। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar District) में एक अजीबोगरीब घटना घटी है। एक छोटा बच्चा पुलिस थाने पहुंचकर अपने ही पिता के खिलाफ पुलिस के आगे फरियाद लगाता है। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा अपना नाम हसनैन बता रहा है। वहीं, वो अपने पिता इकबाल की शिकायत कर रहा है। पुलिसवाले भी आराम से बच्चे की शिकायत सुन रहे हैं। बच्ची की बात सुनकर पुलिसवालें भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
Viral Video : पांच साल का बच्चा पिता की शिकायत करने पहुंचा थाने, थाना प्रभारी से बोला-'मेरे पापा को जेल में बंद करो' pic.twitter.com/j0v6JJ4I3b
— santosh singh (@SantoshGaharwar) August 21, 2024
पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख कर बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना
बच्चे ने शिकायत की कि उसके पिता उसे सड़क पर घूमने नहीं देते। नदी के किनारे जाने नहीं देते हैं, इसलिए वो उनसे खफा-खफा है और उनके खिलाफ शिकायत कर रहा है। बच्चे ने पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि, उन्हें जेल में बंद कर दो। बच्ची की तुतलाती आवाज में यह बातें सुनकर थाने में मौजूद सभी लोग हंसते हुए दिख रहे हैं।
इस घटना के बाद बच्चे के अभिभावक को लगातार फोन आ रहे हैं। लोग उनसे पूछ रहे हैं कि आखिर क्या माजरा है? बच्चे के माता-पिता भी लोगों को समझाकर परेशान हो चुके हैं।