Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. China Corona : चीन में कोरोना संक्रमण से मुश्किलें बढ़ी , 35 हजार के करीब नए केस

China Corona : चीन में कोरोना संक्रमण से मुश्किलें बढ़ी , 35 हजार के करीब नए केस

By अनूप कुमार 
Updated Date

China Corona :  चीन में लगातार बढ़ते  कोरोना संक्रमण के मामलों ने सरकार के लिए चिंता पैदा कर दी है। लगातार बढ़ते संक्रमण के नए केस की संख्या ने सरकार को मुश्किल में डाल दिया है। देश में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लागू की गई जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है।  चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को कहा कि देश में 1 दिसंबर को 34,980 नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 4,278 लक्षणों वाले और 30,702 बिना लक्षणों वाले थे। एक दिन पहले चीन में 36,061 नए मामलों को दर्ज किया गया था, जो मौजूद आंकड़ों से कम है।

पढ़ें :- South Africa Mine Accident : दक्षिण अफ्रीका में अवैध सोने की खदान में फंसने से 100 खनिकों की मौत , बड़ा हादसा

प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के इस्तीफे की भी मांग की है। दशकों बाद यह सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के विरोध में सबसे बड़ा प्रदर्शन हो रहा है। विरोध प्रदर्शन बीजिंग और शंघाई समेत 8 शहरों में फैल चुका है, जिसके बाद से जनता के गुस्से को शांत करने के उद्देश्य से नियमों में कुछ ढील दी गई है, लेकिन जीरो कोविड रणनीति बरकरार रहेगी।

Advertisement