Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. China Earthquake: चीन में जोरदार भूकंप से मची भयंकर तबाही, अब तक 111 लोगों की गयी जान

China Earthquake: चीन में जोरदार भूकंप से मची भयंकर तबाही, अब तक 111 लोगों की गयी जान

By Abhimanyu 
Updated Date

China Earthquake: चीन (China Earthquake) में आधी रात को आए जोरदार भूकंप से भयंकर तबाही मची। इस प्रकृति आपदा में अब तक 111 लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि 200 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह भूकंप इतना जोरदार था कि इसमें कईं इमारतें ढह गयीं और चारों ओर तबाही से चीख-पुकार मच गई।

पढ़ें :- Taiwan Earthquake : ताइवान में पिछले 25 साल का सबसे तेज भूकंप, झुक गईं गगनचुंबी इमारतें; जापान के दो द्वीपों में सुनामी

चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ (Xinhua) के मुताबिक सोमवार देर रात आए भूकंप में गांसु प्रांत (Gansu Province) में 100 और पड़ोसी किंघई प्रांत (Qinghai Province) में 11 लोगों की मौत हो गई। इस भूकंप में 200 से अधिक लोग घायल हुए, गांसु में 96 और किंघई में 124 लोग घायल हुए। भूकंप किंघई के साथ प्रांतीय सीमा से लगभग 5 किलोमीटर (3 मील) दूर गांसु के जिशिशान काउंटी में आया।

चीन के उत्तर-पश्चिम यानी चीन के गांसु-किंघई प्रांत में आए भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गयी। इस जोरदार भूकंप की वजह से पानी और बिजली लाइनों के साथ-साथ परिवहन और संचार बुनियादी ढांचे को भी नुकसान हुआ है। इससे पहले साल 2022 सितंबर में चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत सिचुआन में आए 6.8 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 74 लोगों के मारे गए थे।

Advertisement