जम्मू। भारत चीन के बीच सीमा पर तनाव जारी है। इस बीच शुक्रवार सुबह लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के करीब एक चीनी सैनिक पकड़ा गया है। भारतीय सीमा के भीतर पैंगोंग त्सो झील के दक्षिण में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का सैनिक घूम रहा था जिसे वहां तैनात भारतीय सैनिकों ने पकड़ लिया। वहीं, इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी है। बताया जा रहा है कि चीनी सैनिक रास्ता भटकने का बहना बना रहा है। वहीं, भारतीय सेना चीनी सैनिक से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
पढ़ें :- TRAI New Report: BSNL के लगातार बढ़ रहे यूजर्स; Airtel कर रहा रिकवरी, Jio-Vi को तगड़ा झटका
रिपोर्ट के मुताबिक 8 जनवरी को लद्दाख में भारतीय सीमा के अंदर चीन के एक सैनिक को पकड़ा गया। चीनी सैनिक को पैंगोंग झील के दक्षिण छोर से पकड़ा गया है। चीनी सैनिक के बयान पर यकीन करें तो ये सैनिक रास्ता भटक कर भारत की सीमा में प्रवेश कर गया था। तभी वहां तैनात भारतीय सैनिकों से इसे पकड़ लिया।
बता दें कि एलएसी के दोनों ओर भारत और चीन के सैनिक पिछले साल से ही तैनात हैं। अब पीएलए सैनिक के साथ स्थापित मानदंडों के अंतर्गत व्यवहार किया जा रहा है। सेना इस बात की जांच कर रही है कि इस चीनी सैनिक से किन हालातों में सीमा पार की है।