नई दिल्ली। साल 2019 में पूरे विश्व में कोरोना महामारी ने दस्तक दिया था। समुच्चय विश्व को अपने चपेट में लेने वाली इस महामारी का प्रभाव अभी भी खत्म नहीं हुआ है। कई देशों में तो इस बिमारी के दूसरे चरण की शुरुआत भी हो चुकि है। हालांकि कुछ देशों ने इस बिमारी पर पार पाने के लिए कोविड की वैक्सिन भी बना ली है उनमें से भारत भी एक है। भारत कोवैक्स के बने नियम का पालन करते हुए कई देशों को वैक्सिन मुहैया भी करा रहा है।
पढ़ें :- Ranji Trophy 2025: विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत तक, रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे इंटरनेशनल प्लेयर्स
जिसमें भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान समेत और भी कई देश हैं। इसी क्रम में भारत ने वेस्टइंडीज को भी वैक्सिन मुहैया कराया है। बाकी देशों के तरह ही वेस्टइंडीज भी कोरोना नाम की इस महामारी से जूझ रहा है। वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल और स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने कोविड-19 की वैक्सीन को जमैका भेजने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
Jamaican cricketer who plays international cricket for the West Indies @henrygayle thanks Prime Minister @narendramodi and people of India for providing vaccines to Jamaica as part of global #VaccineMaitri initiative of Government of India. @hcikingston pic.twitter.com/stKDSBFTPs
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) March 19, 2021
पढ़ें :- Jasprit Bumrah ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड; ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को पछाड़ा
'I want to say a big thank you to PM @narendramodi & @hcikingston. The #COVID19 Vaccines are here & we are excited.' @PMOIndia
'#India & #Jamaica – We are more than close, we are now brothers'.
WI Cricketer Andre Russell praises #VaccineMaitri @Russell12A @DrSJaishankar pic.twitter.com/LhGi5OQeED
— India in Jamaica (@hcikingston) March 16, 2021
पढ़ें :- Rohit Sharma Pakistan Visit: न चाहते हुए भी कप्तान रोहित शर्मा को जाना पड़ेगा पाकिस्तान; जानें- क्या है पूरा मामला
आंद्रे रसेल ने प्रधानमंत्री को कोविड-19 की वैक्सीन के लिए धन्यवाद कहते हुए कहा, ‘मैं बस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के उच्च कमिशन को बड़ा थैक्यू कहना चाहता हूं। वैक्सीन यहां पर आ चुकी है और हम काफी उत्साहित हैं। मुझे विश्व को वापस से नॉर्मल होते हुए देखकर काफी अच्छा लगेगा। जैमका के लोग इसकी सराहना करते हैं और यह दिखाना चाहते हैं कि हम काफी करीब हैं, भारत और जमैका अब भाई-भाई हैं। मैं इसकी प्रशंसा करता हूं और सुरक्षित रहिए।’ बता दें कि आंद्रे रसेल की धमाकेदार बैटिंग के भारत में कई फैन्स हैं और वह आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हैं।