Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Drugs case में अरेस्ट हुई Chrisann Pereira शारजाह जेल से रिहा, 48 घंटे में हो सकती है भारत वापसी

Drugs case में अरेस्ट हुई Chrisann Pereira शारजाह जेल से रिहा, 48 घंटे में हो सकती है भारत वापसी

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Chrisann Pereira released from drugs case : नशीले पदार्थों (ड्रग्स ) के एक मामले में कथित रूप से फंसने के बाद 1 अप्रैल से शारजाह जेल (Sharjah Jail) में बंद एकट्रेस क्रिसन परेरा को बुधवार शाम रिहा कर दिया गया। वहीं संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) लखमी गौतम ने बताया कि एकट्रेस के 48 घंटे के भीतर भारत लौटने की उम्मीद है।

पढ़ें :- Aastha Shah Cannes Film Festival: बीमारी के चलते Aastha Shah को मिला कान्स फिल्म फेस्टिवल मौका, ग्रीन गाउन में एक्ट्रेस ने लूटी महफ़िल

आपको बता दें, मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर लखमी गौतम के मुताबिक शारजाह जेल में बंद क्रिसन परेरा के मामले की जांच क्राइम ब्रांच ने की थी. क्राइम ब्रांच ने 24 अप्रैल को मामला दर्ज कर मामले के मुख्य आरोपी एंथनी पॉल और राजेश बोबाटे को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी और मामले की जांच से जुड़ी पूरी रिपोर्ट विदेश मंत्रालय के साथ साझा की गई।

विदेश मंत्रालय ने संयुक्त अरब अमीरात की सरकार और ड्रग्स इंफॉर्मेशन एजेंसी के साथ सूचना शेयर की। 25 अप्रैल को, मुंबई क्राइम ब्रांच ने अभिनेता क्रिसन परेरा को मादक पदार्थों के मामले में फंसाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें उन्हें एक ट्रॉफी दिया गया था, जिसमें ड्रग्स छिपा हुआ था और उसे शारजाह में किसी को देने के लिए कहा था।

बोरीवली स्थित बेकरी के मालिक एंथनी पॉल (35) द्वारा कथित रूप से ड्रग्स मामले में फंसाए जाने के बाद परेरा 1 अप्रैल से शारजाह जेल में थे। पॉल ने अपने दोस्त राजेश बोराटे को टैलेंट मैनेजर रवि के रूप में पोज दिया और अभिनेता से संपर्क किया, जो पहले ‘सड़क 2’ और ‘बाटला हाउस’ फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Advertisement