Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. क्राइस्ट द किंग के प्रधानाचार्य फादर सोबिन ने जिले में 6 वा स्थान प्राप्त करने पर शिवम यादव को पुरस्कृत किया

क्राइस्ट द किंग के प्रधानाचार्य फादर सोबिन ने जिले में 6 वा स्थान प्राप्त करने पर शिवम यादव को पुरस्कृत किया

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: आज क्राइस्ट द किंग हाई स्कूल में बीते 22 अप्रैल 2024 को माध्यमिक शिक्षा परिषद यू० पी ० बोर्ड हाई स्कूल के घोषित हुए परीक्षा परिणाम में विद्यालय के प्रधानाचार्य फा० सोबिन ने शिवम यादव (95.67%) पाकर जनपद में 6 वां स्थान तथा अपने विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त करने पर तथा विवेक दूबे (93.50%) पाकर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर दोनो छात्रों को सम्मान राशि व प्रमाण पत्र दे करके पुरस्कृत किया। साथ ही विद्यालय में मो० इमरान (93.16%) तृतीय स्थान, आर्यन कसौधन (91.00%), सिद्धार्थ शर्मा (91.00%) चतुर्थ स्थान तथा रिषेक मद्धेशिया (89.33%) पांचवे स्थान पर रहे ।

पढ़ें :- देश के कई राज्यों में बदल गए राज्यपाल; यहां देखें नए गवर्नर की लिस्ट

फादर सोबिन ने छात्रों को आगामी बाधाओं से लड़ने के लिए मनोबल, और जीवन में कुछ अच्छा हासिल करने के लिए प्रेरणा भी दी। पुरस्कृत हो करके छात्रों के चेहरे खिल उठे। विद्यालय का परीक्षा फल हर वर्ष की तरह इस बार भी 100% रहा और साथ ही विद्यालय के सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

इस दौरान विद्यालय पर सिस्टर जयंती, सिस्टर जोन्स, बाबूलाल यादव, धीरेंद्र चौधरी, सिद्धार्थ कुमार, राहुल सिंह, आदर्श गुप्ता, अनिल यादव, सतपाल सिंह, रचना गुप्ता, समा आरा आदि ने छात्रों की सफलता पर अपना आशीर्वाद व्यक्त किया।

 

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट 

पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे
Advertisement