Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मसीहियों ने आस्था व उमंग के साथ मनाया पाम संडे

मसीहियों ने आस्था व उमंग के साथ मनाया पाम संडे

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::  क्राइस्ट द किंग चर्च नौतनवां में पल्लि पुरोहित फादर सोबिन के अध्यक्षता में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच पॉम संडे का त्योहार प्रार्थनामयीमा हौल में मनाया गया।

पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट

आज फादर सोबिन ने बताया आज से खीस्त समाज पुण्य सप्ताह में प्रवेश किया। प्रभु येसु के येरूशलम में प्रवेश करने स्मृति में कलेसिया के लोग आशिष किया हुआ खजूर की डालिया लेकर प्रभु येसु का जय-जयकार और यह पुण्य भजन गाते हुए। “दाउद के पुत्र को होसब्जा ! धन्य है वह, जो प्रभु के नाम पर आते है! सर्वोच्च स्वर्ग में होसन्ना!’ (सन्स मती 21:9) फा० सोबिन के अगुवाई में कलेसियासमुदाय ने जुलूस में भाग लेते हुए गिरजाघर में प्रवेश कर पवित्र मिस्सा बलिदान में भाग लिया। पवित्र सुसमाचार द्वारा प्रभु येसु का दुःख भोग और कुसमरण और

पुनरूत्थान के बारे में फादर सोबिन में अपने प्रवचन द्वारा इस पुण्य सप्ताह के बारे में समझाया। फा० सोबिन ने अपने प्रवचन में लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रभु येसु के पुण्य बलिदान को याद करते हुए कहा हमें भी पाप से दूर और अपने शत्रुओं को क्षमा एवं प्यार करने का ईसा मसीह के इस शिक्षा को अपने जीवन में अमल करने के लिए कहा आज के पवित्र

कार्यक्रम में सि० मॉलि, सि० मैगदलिन, सि० जयन्ति, सि० जोन्स,बदर गिपटो, राजा बॉयड, लीना बॉयड, निर्मला, दिशा, रिक्की, मोनू, थोमस, मोलि, सुबल, मरियम आदि लोग इस पवित्र मिसा बलिदान में शामिल हुए।

पढ़ें :- प्रवेश वर्मा होंगे दिल्ली में भाजपा के सीएम चेहरा! जानें- केजरीवाल ने क्यों किया ये दावा

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

Advertisement