Citroen Aircross Xplorer Edition launched in India : फ्रांस की वाहन निर्माता Citroen ने अपने पोर्टफोलियो को बेहतर करते हुए Aircross एसयूवी का नया एडिशन (Xplorer Edition) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी नए एडिशन के तौर पर एक्सप्लोरर एडिशन (Xplorer Edition) में कई अपग्रेड और खास तरह के बेनिफिट्स को दे रही है। आइये Citroen Aircross का Xplorer Edition के फीचर्स और प्राइस डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं-
पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा फरमान, राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम, वर्ना नहीं होगा प्रमोशन और गिरेगी गाज
सिट्रोएन एयरक्रॉस के एक्सप्लोरर एडिशन (Citroen Aircross Xplorer Edition) में कुछ नए फीचर्स जैसे- डैशकैम, फुटवैल लाइटिंग, इलुमिनेटिड सिल प्लेट्स, स्ट्राइकिंग हुड गार्निश, बॉडी डिकैल, रियर सीट एंटरटेनमेंट के लिए स्क्रीन को जोड़ा गया है। इसमें खाकी रंग के इंंसर्ट्स को भी दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने बताया है कि एयरक्रॉस एसयूवी के सभी वेरिएंट्स में इस एडिशन को नहीं दिया जाएगा। इसके सिर्फ दो ही वेरिएंट्स Plus और Max में इस एडिशन को ऑफर किया गया है।
सिट्रोएन ने नए Xplorer Edition को स्टैंडर्ड वेरिएंट्स के साथ ही ऑफर किया है। इसके स्टैंडर्ड पैक को 24 हजार रुपये की अतिरिक्त कीमत पर लिया जा सकता है, जबकि ऑप्शनल पैक के लिए 51700 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। इस एडिशन को ऑनलाइन या ऑफलाइन डीलरशिप के जरिए खरीदा जा सकता है। बता दें कि कंपनी एसयूवी सेगमेंट में Citroen Aircross को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है।