नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अक्सर हैरान कर देने वाले वीडियोज वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रेलवे क्रासिंग पार करते हुए एक शख्स ने ऐसी लापरवाही दिखाई, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।
पढ़ें :- Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली में कांग्रेस की गारंटी, प्यारी दीदी योजना के तहत महिलाओं को हर माह मिलेंगे 2,500 रुपए
आपको बता दें, वीडियो ये बताने के लिए काफी है कि अगर आप बंद रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश करेंगे तो हादसा कितना बड़ा हो सकता है। रेलवे क्रॉसिंग का यह वीडियो सोशल मीडिय पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश के भरवारी का है।
इस वीडियो में आफ खुद देख सकते हैं कैसे एक बंद रेलवे क्रॉसिंग पर एक शख्स बाइक लेकर आया और वह क्रॉसिंह पार करने ही जा रहा था कि तभी उसकी बाइक गिर गई और एक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई। ट्रेन ने बाइक को बुरी तरह से रौंद डाला और उसके परखच्चे उड़ गए। लेकिन, गनीमत यह रही है कि कुछ सेकेंड्स के अंतर से युवक की जान बच जाती है।