Sonam Wangchuk: दिल्ली पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक और उनके साथियों समेत करीब 150 लोगों को हिरासत में लिया है। वह अपनी 700 किलोमीटर लंबी ‘दिल्ली चलो पदयात्रा’ करते हुए दिल्ली में प्रवेश कर रहे थे। उन्होंने महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट जाने का ऐलान किया था। सोनम वांगचुक और उनके साथियों को हिरासत में लिए जाने के बाद अब विपक्षी दलों ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
पढ़ें :- अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली, सीएम आतिशी कालकाजी से लड़ेंगी चुनाव, AAP के 38 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सोनम वांगचुक से मिलने के लिए पहुंची थीं लेकिन उनको मिलने नहीं दिया गया। मुख्यमंत्री आतिश ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, मैं सोनम वांगचुक जी और लद्दाख के 150 भाइयों-बहनों से मिलने बवाना थाने पहुंची। दिल्ली पुलिस ने मुझे मिलने नहीं दिया। बताया जा रहा है कि LG साहब का फ़ोन आ गया कि चुने हुए मुख्यमंत्री से मिलने नहीं देना। यह तानाशाही ठीक नहीं है।
उन्होंने आगे लिखा, सोनम वांगचुक जी और लद्दाख के लोग भी LG राज के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं, लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए लड़ रहे हैं। दिल्ली के लोग लद्दाख के लोगों के साथ खड़े हैं। लद्दाख में LG राज ख़त्म होना चाहिए, दिल्ली में भी LG राज ख़त्म होना चाहिए। लद्दाख और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए।
मैं सोनम वांगचुक जी और लद्दाख के 150 भाइयों-बहनों से मिलने बवाना थाने पहुँची। दिल्ली पुलिस ने मुझे मिलने नहीं दिया। बताया जा रहा है कि LG साहब का फ़ोन आ गया कि चुने हुए मुख्यमंत्री से मिलने नहीं देना। यह तानाशाही ठीक नहीं है।
सोनम वांगचुक जी और लद्दाख के लोग भी LG राज के ख़िलाफ़… https://t.co/kY7DJeh00m
पढ़ें :- दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी; थ्रेट ई-मेल भेजने वाले ने 30,000 डॉलर की रखी मांग
— Atishi (@AtishiAAP) October 1, 2024
वहीं, देर रात राहुल गांधी ने इसको लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, पर्यावरण और संवैधानिक अधिकारों के लिए शांतिपूर्वक मार्च कर रहे सोनम वांगचुक जी और सैकड़ों लद्दाखियों की हिरासत अस्वीकार्य है। लद्दाख के भविष्य के लिए खड़े होने वाले बुजुर्ग नागरिकों को दिल्ली की सीमा पर हिरासत में क्यों लिया जा रहा है? मोदी जी, किसानों की तरह ये चक्रव्यूह टूटेगा और आपका अहंकार भी टूटेगा। आपको लद्दाख की आवाज सुननी होगी।